विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2016

जानिए ऋतिक के वकीलों ने कंगना के वकील से अब कौन-सा खास सवाल पूछा...

जानिए ऋतिक के वकीलों ने कंगना के वकील से अब कौन-सा खास सवाल पूछा...
ऋतिक रोशन और कंगना रनौत (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत के वकील ने अभिनेता ऋतिक रोशन द्वारा सौंपे गए ई मेल्स को संदर्भ से परे, अविश्वसनीय और असत्यापित कहा है, लेकिन ऋतिक के वकीलों ने इस पर प्रतिक्रिया करते हुए कंगना से सवाल उठाया है कि उनकी लड़ाई का मकसद क्या है। ऋतिक के वकीलों ने एक बयान में कहा, "हम जानते हैं कि हमारे मुवक्किल अपना नाम और प्रतिष्ठा बचाने के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन हम यह नहीं समझ पा रहे कि इस लड़ाई को लेकर दूसरे पक्ष (कंगना) का क्या उद्देश्य है। हमने पहले ही इस मामले में सभी सबूत दे दिए हैं। सच सामने आएगा।"

अभिनेता के वकील ने कहा, "वे मामले को उलझाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि यह झूठी बातें फैलाने का मामला है। यदि उन्होंने हमारे मुवक्किल ऋतिक रोशन के लिए 'सिली एक्स' नहीं कहा और अगर वह कहना चाहते हैं कि ऋतिक का उनके मुवक्किल से प्रेम संबंध नहीं था, तो हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं है। लेकिन वे बातों को गलत ढंग से रख रहे हैं और हम पूरे मामले को स्पष्ट करना चाहते हैं।"

कंगना के वकील रिजवान सिद्धीकी ने कहा, "संदर्भ से परे, अविश्वसनीय और असत्यापित ई मेल्स को मीडिया में फैला कर ऋतिक ने साबित किया है कि उन्हें न्याय प्रणाली पर भरोसा नहीं है और वह मेरे मुवक्किल का नाम खराब करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।"

यह पूरा विवाद इस साल की शुरुआत में तब शुरू हुआ था, जब कंगना ने एक साक्षात्कार में अप्रत्यक्ष रूप से ऋतिक के संदर्भ में कहा था कि उन्हें समझ नहीं आता कि 'एक्स तवज्जो पाने के लिए सिली हरकतें क्यों करते हैं।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रनौत, ऋतिक रोशन, ऋतिक-कंगना विवाद, ऋतिक-कंगना का अफेयर, ऋतिक रोशन का विवाद, Kangana Ranaut, Hrithik Roshan, Hrithik-kangana Fight, Hrithik-kangana Controversy, Hrithik-kangana Affair, रितिक रोशन, रितिक-कंगना विवाद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com