विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2017

ऋतिक रोशन ने ढूंढा 'काबिल' की कमाई बढ़ाने का नया तरीका, 'टिकट दिखाइए, ऋतिक से मिलिए'

ऋतिक रोशन ने ढूंढा 'काबिल' की कमाई बढ़ाने का नया तरीका, 'टिकट दिखाइए, ऋतिक से मिलिए'
'काबिल' के एक सीन में ऋतिक रोशन और यामी गौतम.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ऋतिक लक्‍की ड्रॉ से चुने 500 फैन्‍स के साथ करेंगे 'काबिल' सक्‍सेस पार्टी
'काबिल' की मूवी टिकिट के साथ पोस्‍ट करनी होगी अपनी फोटो
अभी तक 67 करोड़ की कमाई कर चुकी है काबिल
नई दिल्‍ली: गणतंत्र दिवस के लंबे वीकऐंड का फायदा उठाने के लिए ऋतिक रोशन की फिल्‍म 'काबिल' और शाहरुख खान की 'रईस' एक साथ रिलीज हुई लेकिन लगता है अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें पाने के बाद भी ऋतिक रोशन की फिल्‍म कमाई के मामले में 'रईस' को टक्‍कर नहीं दे पा रही है. जहां 'रईस' ने शुरुआत 7 दिनों के कलेक्‍शन के बाद ही कमाई का 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया, वहीं ऋतिक की 'काबिल' अपनी रिलीज के 9 वें दिन भी 67 करोड़ की कमाई ही कर पायी है. लगता है इसीलिए 'काबिल' की टीम इस फिल्‍म के कलेक्‍शन बढ़ाने के लिए एक नया तरीका ढूंढ कर लायी है. ऋतिक रोशन अब अपने फैन्‍स को उनकी फिल्‍म देखने का पुरस्‍कार देने वाले हैं. दरअसल काबिल की टीम ने प्रमोशन का एक नया तरीका खोजा है जिसके चलते 'काबिल' का मूवी टिकट दिखाने वाले फैन्‍स को इस फिल्‍म की पूरी टीम से मिलने का मौका मिल सकता है.

ऋतिक रोशन ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के अनुसार ऋतिक रोशन फिल्‍म 'काबिल' की सफलता पार्टी अकेले नहीं बल्कि 500 फैन्‍स के साथ मनाएंगे. लेकिन इस सक्‍सेस पार्टी में शामिल होने के लिए फैन्‍स को अपना 'काबिल' का टिकट दिखाना होगा. सबसे जरूरी बात कि यह मूवी टिकट 3 फरवरी के बाद का होना चाहिए. ऋतिक ने अपने इस वीडियो में अपने फैन्‍स का शुक्रिया अदा किया और कहा, 'काबिल की सफलता आप सब के बिना अधूरी है. इसलिए मैं चाहता हूं कि इस फिल्‍म की सक्‍सेस पार्टी आप सब के साथ मनाऊं. '

उन्‍होंने आगे बताया, 'आप सब 3 फरवरी के बाद की अपनी 'काबिल' फिल्‍म की मूवी टिकट के साथ अपना सेल्‍फी सोशल मीडिया पर शेयर करें. इसके साथ ही इसमें हैशटैग डालें #celebratekaabil और इसे सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दें. हम लक्‍की ड्रॉ द्वारा 500 लोगों को चुनेंगे जिन्‍हें काबिल की पूरी टीम यानी मेरे, यामी गौतम, पापा (राकेश रोशन) रोनित रॉय, रोहित रॉय और डायरेक्‍टर संजय गुप्‍ता सब के साथ पार्टी करने का मौका मिलेगा.'
 
 

Thank You Kaabil team for making my idea happen!!! #celebrateKaabil

A video posted by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on


संजय गुप्‍ता द्वारा निर्देशित इस फिल्‍म में ऋतिक रोशन और यामी गौतम ने नेत्रहीन जोड़े की भूमिका निभायी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hrithik Roshan, Kaabil Collection, Hrithik Roshan New Promotion, Raees Collections, ऋतिक रोशन, काबिल, काबिल बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन, काबिल और रईस