नई दिल्ली:
डिज्नी की 'द जंगल बुक' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। इस हॉलीवुड फिल्म ने रिलीज होने के बाद से देश में 150 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। भारत में फिल्म अमेरिका में रिलीज से एक सप्ताह पहले आठ अप्रैल को रिलीज हुई थी।
डायरेक्टर जॉन फेवरोऊ की इस फिल्म में नील सेठी ने मोगली का रोल प्ले किया है। फिल्म में कई बेहतरीन लोकेशन्स देखने को मिली। जंगल, झरने, नदियां और जानवरों ने इस फिल्म को विजुअली खूबसूरत बनाया।
डिज्नी मूवी ट्रेलर्स (Disney Movie Trailers) द्वारा यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो में यह दिखाया गया है कि किस तरह एस फिल्म को तैयार किया गया। वीएफएक्स की मदद से इस पूरी फिल्म को बनाया गया है। वीएफएक्स टीम ने नील सेठी के आसपास सिर्फ क्रोमा की मदद से पूरी दुनिया बसा दी।
वीएफएक्स के जरिए नील सेठी के इर्दगिर्द कई प्रकार के प्रजातियों के जानवर, जंगल, झरने, पेड़-पैधे, पानी, आग और पृथ्वी क्रिएट की।
बता दें, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से जबर्दस्त मुकाबला होने के बावजूद 'द जंगल बुक' अच्छा व्यापार करने में कामयाब रही। फिल्म रिलीज के केवल दस दिनों के भीतर ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।
व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श फिल्म के प्रदर्शन से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा है कि हॉलीवुड फिल्म 'खेल के नए नियम लिख रही है।' उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि 'द जंगल बुक' खेल के नए नियम लिख रही है। 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके फिल्म ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। फिल्म नए मानक स्थापित कर रही है। फिल्म में नील के साथ बिल मुर्रे, बेन किंग्सले और स्कार्लेट जोनसन भी हैं।
डायरेक्टर जॉन फेवरोऊ की इस फिल्म में नील सेठी ने मोगली का रोल प्ले किया है। फिल्म में कई बेहतरीन लोकेशन्स देखने को मिली। जंगल, झरने, नदियां और जानवरों ने इस फिल्म को विजुअली खूबसूरत बनाया।
डिज्नी मूवी ट्रेलर्स (Disney Movie Trailers) द्वारा यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया एक वीडियो में यह दिखाया गया है कि किस तरह एस फिल्म को तैयार किया गया। वीएफएक्स की मदद से इस पूरी फिल्म को बनाया गया है। वीएफएक्स टीम ने नील सेठी के आसपास सिर्फ क्रोमा की मदद से पूरी दुनिया बसा दी।
वीएफएक्स के जरिए नील सेठी के इर्दगिर्द कई प्रकार के प्रजातियों के जानवर, जंगल, झरने, पेड़-पैधे, पानी, आग और पृथ्वी क्रिएट की।
बता दें, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से जबर्दस्त मुकाबला होने के बावजूद 'द जंगल बुक' अच्छा व्यापार करने में कामयाब रही। फिल्म रिलीज के केवल दस दिनों के भीतर ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।
व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श फिल्म के प्रदर्शन से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा है कि हॉलीवुड फिल्म 'खेल के नए नियम लिख रही है।' उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि 'द जंगल बुक' खेल के नए नियम लिख रही है। 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके फिल्म ने एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। फिल्म नए मानक स्थापित कर रही है। फिल्म में नील के साथ बिल मुर्रे, बेन किंग्सले और स्कार्लेट जोनसन भी हैं।
#TheJungleBook is rewriting the rules of the game... Attains an enviable feat by crossing ₹ 150 cr... Setting new benchmarks...
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 28, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं