नई दिल्ली:
साल 2000 में शादी के बंधन में बंधे हॉलीवुड अभिनेता बेन स्टिलर (51) और उनकी पत्नी क्रिस्टीन टेलर (45) ने अलगाव की घोषणा कर दी है. शुक्रवार को वेबसाइट एंटरटेनमेंट टुनाइट से एक संयुक्त बयान में जोड़ी ने अपने अलगाव की घोषणा की. स्टिलर और टेलर ने एक संयुक्त बयान में कहा, "18 साल हम साथ रहे, अब अलग हो रहे हैं. हमारे मन में अब भी एक-दूसरे के लिए ढेर सारा प्यार और सम्मान है." उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकता बच्चों के लिए उसी तरह समर्पित माता-पिता और करीबी दोस्तों की जैसी ही रहेगी."
बेन और क्रिस्टीन की मुलाकात फिल्म हिट विजन एंड जैक (1999) की शूटिंग के दौरान हुई थी. मई 2000 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने अप्रैल 2002 में बेटी एला ओलिविया और जुलाई 2005 में बेटे क्विनलीन डेम्पसे का स्वागत किया था.
दोनों 'जूलैंडर', 'डॉजबॉल - ए ट्रू अंडरडॉग स्टोरी', 'ट्रोपिक थंडर', 'अरेस्टेड डेवलपमेंट' और 'जूलैंडर 2' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बेन और क्रिस्टीन की मुलाकात फिल्म हिट विजन एंड जैक (1999) की शूटिंग के दौरान हुई थी. मई 2000 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने अप्रैल 2002 में बेटी एला ओलिविया और जुलाई 2005 में बेटे क्विनलीन डेम्पसे का स्वागत किया था.
दोनों 'जूलैंडर', 'डॉजबॉल - ए ट्रू अंडरडॉग स्टोरी', 'ट्रोपिक थंडर', 'अरेस्टेड डेवलपमेंट' और 'जूलैंडर 2' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं