विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2015

हॉलीवुड हस्तियों ने उमर शरीफ के निधन पर शोक व्यक्त किया

हॉलीवुड हस्तियों ने उमर शरीफ के निधन पर शोक व्यक्त किया
फिल्म 'डॉक्टर जिबागो' के एक दृश्य में उमर शरीफ (फाइल फोटो)
लॉस एंजिलिस: अभिनेता एंटोनियो बैंडारेस, जोश गैड और जर्मन फिल्म निर्देशक रोलैंड इमेरिक समेत हॉलीवुड की कई हस्तियों ने प्रसिद्ध अभिनेता उमर शरीफ को श्रद्धाजंलि दी, जिनका शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

'लॉरेंस ऑफ अरेबिया', 'डॉक्टर जिबागो' और 'फनी गर्ल' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर उमर का अपने देश मिस्र की राजधानी काहिरा के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 83 साल थी। उमर ने 2008 में आई इमेरिक की फिल्म '10,000 बीसी' में अपनी आवाज दी थी।

'द हॉलीवुड रिपोर्टर' की खबर के अनुसार इमेरिक ने उमर को श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा, 'उमर शरीफ के निधन से बहुत दुखी हूं। इतने महान कलाकार के साथ काम करना मेरी खुशकिस्मती थी। उनके परिवार को मेरा प्यार।'

अभिनेता जोश गैड ने ट्वीट किया, 'उमर शरीफ के बारे में सुनकर दुखी हूं। मैं 'लॉरेंस' और 'जिवागो' जैसी फिल्में देखकर बड़ा हुआ। उनकी विरासत किसी एक की नहीं, बल्कि कई टाइमलेस क्लासिक की है।' अभिनेत्री डैना डेलानी ने कहा, 'हां डॉ जिवागो। लेकिन निकी अर्न्‍सटेन, निकी अर्न्‍सटेन (फनी गर्ल में उमर का किरदार)... कितना खूबसूरत नाम है...उमर शरीफ।'

एंटोनियो बेंडारेस ने लिखा, 'मेरे अच्छे दोस्त उमर शरीफ का निधन हो गया। मुझे हमेशा उनकी कमी महसूस होगी। वह सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक थे।' 'टीन वुल्फ' फिल्म के अभिनेता डेनियल शरमन ने ट्वीट किया, 'महान अभिनेताओं में से एक। महानतम में से एक। अतुलनीय उमर शरीफ।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमर शरीफ, एक्टर उमर शरीफ, हॉलीवुड, मिस्र, डॉक्टर जिबागो, Omar Sharif, Hollywood, Egypt, Doctor Zhivago
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com