विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2014

हिट एंड रन मामला : सलमान खान के रक्त में अधिक अल्कोहल मिला

हिट एंड रन मामला : सलमान खान के रक्त में अधिक अल्कोहल मिला
अपनी गाड़ी में बैठे सलमान खान की फाइल तस्वीर
मुंबई:

हिट एंड रन मामले (2002) के आरोपी सुपरस्टार सलमान खान को बुधवार को एक बड़ा झटका लगा। यहां सत्र न्यायालय में एक केमिकल एक्सपर्ट ने गवाही दी है कि हादसे के समय सलमान के खून में सामान्य से अधिक मात्रा में अल्कोहल मौजूद था।

केमिकल एक्सपर्ट ने रिपोर्ट के आधार पर अदालत को बताया कि रक्त में अल्कोहल का स्वीकार्य स्तर 30 मिलीग्राम होता है, जबकि सलमान के खून में 62 मिलीग्राम था।

याचिकाकर्ता और अधिवक्ता आभा सिंह ने बताया, "आज अदालत में सलमान के रक्त के नमूने की रिपोर्ट पेश की गई थी। उनकी रिपोर्ट के अनुसार, उनके 100 मिलीग्राम रक्त में अल्कोहल स्तर 62 मिलीग्राम था।"

वहीं, सलमान के वकील ने कहा कि ब्लड रिपोर्ट की जेजे वालिया अस्पताल के एक डॉक्टर द्वारा दोबारा जांच होनी चाहिए।

सिंह ने कहा, "मेरे खयाल से इस बारे में न्यायाधीश जल्द आदेश पारित करेंगे।"

अदालत में सुनवाई के दौरान सलमान भी मौजूद थे।

28 सितंबर, 2002 को सलमान ने मुंबई के बांद्रा इलाके में अपनी कार से पटरी पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया था। जिनमें से एक की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हुए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिट एंड रन मामला, सुपरस्टार सलमान खान, खून का टेस्ट, Hit And Run Case, Salman Khan, Blood Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com