
मुंबई:
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का कहना है कि उन्होंने अब तक अपनी बेटी ईशा देओल की शादी की तारीख निर्धारित नहीं की है। ईशा के अपने व्यवसायी प्रेमी भरत तख्तानी के साथ सगाई करने के बाद हर कोई उनकी शादी की तारीख का इंतजार कर रहा है।
हाल ही में ऐसी खबर आई थी ईशा और भरत जुलाई में शादी के बंधन के बंधने की योजना बना रहे हैं। लेकिन हेमा ने बताया, "अभी शादी की तारीख पक्की नहीं हुई है। मैं जानती हूं कि एक अखबार ने मई या जून में शादी की तारीख की खबर छापी है। मैं इस मुद्दे पर चुप रहना चाहती हूं। जब तारीख और कार्ड छप जाएंगे, तब हम अधिकारिक घोषणा करेंगे।" ईशा ने इसी वर्ष 12 फरवरी को अपने जूहु स्थित घर पर भरत के साथ सगाई की थी।
हेमा और धर्मेन्द्र की बेटी ईशा ने 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'चुरा लिया है तुमने', 'ना तुम जानो ना हम' और 'धूम' जैसी फिल्मों में काम किया। बीते वर्ष हेमा ने अपनी बेटी के रूके हुए करियर में फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' से रफ्तार देने की कोशिश की थी, लेकिन यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल नहीं हो पाई।
हाल ही में ऐसी खबर आई थी ईशा और भरत जुलाई में शादी के बंधन के बंधने की योजना बना रहे हैं। लेकिन हेमा ने बताया, "अभी शादी की तारीख पक्की नहीं हुई है। मैं जानती हूं कि एक अखबार ने मई या जून में शादी की तारीख की खबर छापी है। मैं इस मुद्दे पर चुप रहना चाहती हूं। जब तारीख और कार्ड छप जाएंगे, तब हम अधिकारिक घोषणा करेंगे।" ईशा ने इसी वर्ष 12 फरवरी को अपने जूहु स्थित घर पर भरत के साथ सगाई की थी।
हेमा और धर्मेन्द्र की बेटी ईशा ने 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'चुरा लिया है तुमने', 'ना तुम जानो ना हम' और 'धूम' जैसी फिल्मों में काम किया। बीते वर्ष हेमा ने अपनी बेटी के रूके हुए करियर में फिल्म 'टेल मी ओ खुदा' से रफ्तार देने की कोशिश की थी, लेकिन यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल नहीं हो पाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं