विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2012

मेरा दामाद बहुत सुंदर है : हेमा मालिनी

मुंबई: धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल ने रविवार को व्यवसायी भरत तख्तानी से सगाई कर ली। बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा का कहना है कि उनका दामाद बहुत सुंदर है।

हेमा ने पत्रकारों को बताया, "शादी की तारीख अभी पक्की नहीं हुई है। हालांकि 'टेल मी ओ खुदा' के बाद हमने ईशा की शादी का फैसला कर लिया था। एक बार शादी की तारीख पक्की होने के बाद हम इसकी अधिकारिक घोषणा करेंगे। मेरा दामाद बहुत सुंदर है।"

सगाई के समारोह का आयोजन हेमा के जुहू स्थित बंगले पर किया गया। समारोह में परिवार के कुछ करीबी सदस्यों और दोस्तों को आमंत्रित किया गया था। जया बच्चन ही सिर्फ बॉलीवुड की एक ऐसी हस्ती थी, जो सगाई समारोह में उपस्थित थी।
इस मौके पर ईशा सुंदर गुलाबी रंग की साड़ी पहने नजर आईं। वहीं उनके होने वाले पति सफेद रंग की कमीज, सफेद कोट और काले रंग की पैंट पहने नजर आए। ईशा ने मुस्कुराते हुए कहा, "आज मैं बहुत खुश हूं। आप सबका शुक्रिया, यह आपका आशीर्वाद ही हैं, जिस वजह से मेरी और भरत की सगाई हुई है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hema Malini On Esha's Engagement, हेमा मालिनी, ईशा देओल, ईशा की सगाई, Esha Deol
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com