न्यूयॉर्क:
सुपर मॉडल हीदी क्लूम 'गॉड्स लव वी डिलीवर' संस्था के लिए खाना पकाती नजर आईं। यह संस्था रोगियों को खाना पहुंचाती है।
एक वेबसाइट के मुताबिक इस दौरान उन्हें वेजिटेबल सूप पर लाल मिर्च छिड़कते देखा गया और अब वह अपने प्रशंसकों से अपने-अपने इलाके में स्वयंसेवा करने के लिए कह रही हैं।
अपनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'ट्विटर' पर उन्होंने लिखा, अपने समुदाय के लिए कुछ करना महत्वपूर्ण है। मैंने सुबह न्यूयार्क के गॉड्स लव की रसोई में काम करते हुए बिताई।
एक वेबसाइट के मुताबिक इस दौरान उन्हें वेजिटेबल सूप पर लाल मिर्च छिड़कते देखा गया और अब वह अपने प्रशंसकों से अपने-अपने इलाके में स्वयंसेवा करने के लिए कह रही हैं।
अपनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट 'ट्विटर' पर उन्होंने लिखा, अपने समुदाय के लिए कुछ करना महत्वपूर्ण है। मैंने सुबह न्यूयार्क के गॉड्स लव की रसोई में काम करते हुए बिताई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हीदी क्लूम, Heidi Klum