विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2012

उन्होंने मेरे गीत को अमर बना दिया : मन्ना डे

उन्होंने मेरे गीत को अमर बना दिया : मन्ना डे
नई दिल्ली: हिन्दी फिल्मों के पहले महानायक राजेश खन्ना की कालजयी फिल्म ‘आनंद’ के सुपरहिट गीत ‘जिंदगी कैसी है पहेली’ के गायक मन्ना डे ने कहा कि उनका (राजेश खन्ना) जाना फिल्मोद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है और उनके अभिनय ने उस गीत को अमर बना दिया।

मन्ना डे ने बेंगलूरू से बताया, ‘राजेश खन्ना के फिल्म ‘आनंद’ में किए गए यादगार अभिनय ने मेरे गीत ‘जिंदगी कैसी है पहेली..’ को अमर बना दिया और मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा।’

मोहम्मद रफी, मुकेश और किशोर कुमार के समकालीन मन्ना डे ने कहा, ‘राजेश खन्ना के जाने से हिन्दी फिल्मोद्योग ने एक बेहतरीन अभिनेता को खो दिया और यह हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है।’

हिन्दी, बांग्ला और मराठी सहित कई भाषाओं में करीब साढ़े तीन हजार से अधिक गीतों के गायक ने बताया, ‘इस वक्त किशोर कुमार के राजेश खन्ना के लिए गाये गीतों को सुन रहा हूं और सोच रहा हूं कि वह कैसा दौर था जब एक गायक के गीतों को एक अभिनेता अपने अभिनय से कालजयी बना देता था।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rajesh Kanna, राजेश खन्ना, Manna Dey, मन्ना डे, Immortal Song
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com