दीपिका पादुकोण और विन डीज़ल हॉलीवुड फिल्म 'xXx : द रिटर्न ऑफ ज़ैंडर केज' में साथ नज़र आएंगे.
नई दिल्ली:
हॉलीवुड अभिनेता विन डीज़ल अपनी आगामी फिल्म 'ट्रिपल एक्स : द रिटर्न ऑफ द जैंडर केज़' में उनकी को-स्टार और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के फैनबेस रिझाने में जुटे हुए हैं. इसलिए दिवाली के मौके पर पैरामाउंट पिक्चर्स ने दीपिका और विन का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है जिसमें विन हिन्दी में दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
वीडियो में दोनों पारंपरिक भारतीय परिधान में नज़र आ रहे हैं. विन ने सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किया हुआ कुर्ता पहना है. वीडियो की सबसे खास बात है कि उन्होंने भारतीय फैन्स को हिन्दी में दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, 'आप सबको दिवाली की शुभकामनाएं'. उनकी हिन्दी पर्फेक्ट नहीं थी पर उनकी कोशिश अच्छी रही. उम्मीद है कि दीपिका की ट्रेनिंग में वह जल्द ही काफी कुछ सीख जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
इससे पहले दीपिका ने सलमान खान के शो 'बिग बॉस' के पहले एपिसोड में इस फिल्म का प्रचार किया था. 'द रिटर्न ऑफ द ज़ैंडर केज' 'ट्रिपल एक्स' सीरीज की तीसरी फिल्म है. भारत में यह फिल्म 20 जनवरी, 2017 को रिलीज़ होगी. दीपिका जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.
वीडियो में दोनों पारंपरिक भारतीय परिधान में नज़र आ रहे हैं. विन ने सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किया हुआ कुर्ता पहना है. वीडियो की सबसे खास बात है कि उन्होंने भारतीय फैन्स को हिन्दी में दिवाली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, 'आप सबको दिवाली की शुभकामनाएं'. उनकी हिन्दी पर्फेक्ट नहीं थी पर उनकी कोशिश अच्छी रही. उम्मीद है कि दीपिका की ट्रेनिंग में वह जल्द ही काफी कुछ सीख जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
इससे पहले दीपिका ने सलमान खान के शो 'बिग बॉस' के पहले एपिसोड में इस फिल्म का प्रचार किया था. 'द रिटर्न ऑफ द ज़ैंडर केज' 'ट्रिपल एक्स' सीरीज की तीसरी फिल्म है. भारत में यह फिल्म 20 जनवरी, 2017 को रिलीज़ होगी. दीपिका जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ट्रिपल एक्स - द रिटर्न ऑफ ज़ैंडर केज, ट्रिपल एक्स फिल्म, ट्रिपल एक्स, दीपिका पादुकोण, विन डीज़ल, विन डीजल दिवाली, फेसबुक वीडियो, XXx - The Return Of Xander Cage, XXx - द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज, XXx Deepika Padukone, Deepika Padukone, Vin Diesel, Vin Diesel Diwali, दिवाली, Diwali