विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2016

आपने अनुराग कश्यप की नई फिल्म 'रमन राघव 2.0' का फर्स्ट लुक देखा?

आपने अनुराग कश्यप की नई फिल्म 'रमन राघव 2.0' का फर्स्ट लुक देखा?
नवाजुद्दीन (फाइल फोटो)
मुंबई: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने सोमवार को डिजिटल मंच का इस्तेमाल कर अपनी आगामी फिल्म 'रमन राघव 2.0' के फर्स्ट लुक को जारी किया है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में दिखेंगे।

इस पोस्टर में नवाजुद्दीन के चेहरे को पूरी तरह से नीले रंग में देखा जा रहा है और उनकी दोनों आखें लाल हैं। इस फिल्म में उन्हें सीरियल किलर की भूमिका में देखा जाएगा। कश्यप ने इस पोस्टर को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, "और यह है 'रमन राघव 2.0' का पहला लुक।"
 
इस फिल्म को 69वें कॉन्स फिल्मोत्सव में 'कॉन्स डॉयरेक्टर्स फोरनाइट' में दर्शाया जाएगा। यह फिल्म 1960 के दशक में मुंबई में हत्याएं करने वाले सीरियल किलर रमन राघव पर आधारित है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुराग कश्यप, रमन राघव 2.0, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विक्की कौशल, Anurag Kashyap, Raman Raghav 2.0, Nawazudddin Siddiqui