विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2015

'हेट स्टोरी 3' : बोल्ड सीन्स के दौरान कंफर्टेबल थे शरमन और जरीन

'हेट स्टोरी 3' : बोल्ड सीन्स के दौरान कंफर्टेबल थे शरमन और जरीन
फिल्म 'हेट स्टोरी 3' के एक दृश्य की तस्वीर
मुंबई: अभिनेता शरमन जोशी और जरीन खान को निर्देशक विशाल पांडे की आगामी फिल्म 'हेट स्टोरी 3' में मुख्य भूमिका में देखा जाएगा। शरमन ने कहा कि वह और जरीन फिल्म के लिए अंतरंग दृश्यों की शूटिंग के दौरान भी काफी सहज थे।

अभिनेता ने शुक्रवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कहा, "मैं काफी सहज था और इसका श्रेय जरीन और सभी कर्मचारियों को भी जाता है। यह हमारे काम का हिस्सा है और हम पेशेवर हैं।" उन्होंने कहा कि इन दृश्यों को उन्होंने फिल्म के बाकी दृश्यों की तरह ही किया है।

जरीन ने भी कहा, "हमने फिल्म के अंत में एक गाना शूट किया और तब तक हम एक-दूसरे को जान चुके थे, इसलिए काफी सहज थे। हम कलाकार हैं और यह हमारे काम का हिस्सा है।" शरमन और जरीन अभिनीत फिल्म 'हेट स्टोरी 3' 4 दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें करण सिंह ग्रोवर और डेजी शाह भी अहम भूमिका में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेट स्टोरी 3, शरमन जोशी, जरीन खान, Hate Story 3, Sharman Joshi, Zarine Khan, बॉलीवुड, Bollywood