फिल्म 'हेट स्टोरी 3' का एक दृश्य
मुंबई:
गत शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'हेट स्टोरी 3' ने पहले वीकेंड यानी पहले तीन दिनों में ही अपनी लागत वसूल कर ली है। अब बॉक्स ऑफिस से आने वाली रकम मुनाफा होगी।
'हेट स्टोरी 3' को बनाने से लेकर उसकी मार्केटिंग और रिलीज करने तक करीब 13 करोड़ रुपये का खर्च हुआ था। यानी अपनी लागत वसूलने के लिए फिल्म को 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना था जो यह शुरुआती तीन दिनों में ही निकाल चुकी है। आपको बता दें कि बेची हुई टिकट की रकम में से 50 फीसदी मल्टीप्लेक्स मालिक का होता है, इसलिए 13 करोड़ रुपये की कमाई के लिए नेट 26 करोड़ का कलेक्शन जरूरी है।
फिल्म ने पहले दिन 9.70 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन यानी शनिवार को 8 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को 9 करोड़ की कमाई हुई। इस तरह 'हेट स्टोरी 3' ने तीन दिनों में 26.70 करोड़ का कलेक्शन करके अपनी लागत वसूल ली। फिल्म का अब जो भी कलेक्शन होगा वो निर्माताओं के लिए मुनाफा होगा, जिसमें म्यूजिक राइट और सैटेलाइट राइट्स की आमदनी भी शामिल है। ये कहना बिल्कुल सही होगा कि 'हेट स्टोरी 3' अपने निर्माता की जेब गरम कर रही है।
गौरतलब है कि 'हेट स्टोरी 3' इरोटिक थ्रिलर 'हेट स्टोरी' का तीसरा भाग है। इसकी पहली दोनों फिल्में भी हिट हुई थीं। ये तीसरी फिल्म भी हिट हो गई है, क्योंकि इस इरोटिक थ्रिलर में बड़े शहरों के युवा दर्शक खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
'हेट स्टोरी 3' को बनाने से लेकर उसकी मार्केटिंग और रिलीज करने तक करीब 13 करोड़ रुपये का खर्च हुआ था। यानी अपनी लागत वसूलने के लिए फिल्म को 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना था जो यह शुरुआती तीन दिनों में ही निकाल चुकी है। आपको बता दें कि बेची हुई टिकट की रकम में से 50 फीसदी मल्टीप्लेक्स मालिक का होता है, इसलिए 13 करोड़ रुपये की कमाई के लिए नेट 26 करोड़ का कलेक्शन जरूरी है।
फिल्म ने पहले दिन 9.70 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन यानी शनिवार को 8 करोड़ और तीसरे दिन यानी रविवार को 9 करोड़ की कमाई हुई। इस तरह 'हेट स्टोरी 3' ने तीन दिनों में 26.70 करोड़ का कलेक्शन करके अपनी लागत वसूल ली। फिल्म का अब जो भी कलेक्शन होगा वो निर्माताओं के लिए मुनाफा होगा, जिसमें म्यूजिक राइट और सैटेलाइट राइट्स की आमदनी भी शामिल है। ये कहना बिल्कुल सही होगा कि 'हेट स्टोरी 3' अपने निर्माता की जेब गरम कर रही है।
गौरतलब है कि 'हेट स्टोरी 3' इरोटिक थ्रिलर 'हेट स्टोरी' का तीसरा भाग है। इसकी पहली दोनों फिल्में भी हिट हुई थीं। ये तीसरी फिल्म भी हिट हो गई है, क्योंकि इस इरोटिक थ्रिलर में बड़े शहरों के युवा दर्शक खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हेट स्टोरी 3, विशाल पंड्या, शरमन जोशी, जरीन खान, डेजी शाह, Hate Story 3, Vishal Pandya, Sharman Joshi, Zarine Khan