विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2013

सुंदरता का पूरा फायदा उठाती हैं सोफिया

सुंदरता का पूरा फायदा उठाती हैं सोफिया
फिल्म और टेलीविजन स्टार सोफिया वेरगरा ने कहा, अगर पटकथा में किसी कामुक महिला की जरूरत होती है, तो मैं काम करने के लिए तैयार होती हूं, मैं कोई और चीज साबित करने के लिए बेताब नहीं हूं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: फिल्म और टेलीविजन स्टार सोफिया वेरगरा सुंदर दिखने का पूरा फायदा उठाती हैं और उनका कहना है कि वह किसी और तरीके से खुद को साबित करने की जल्दी में नहीं हैं।

टीवी सीरीज 'मॉडर्न फैमिली' की स्टार अभिनेत्री ने कहा कि उनके आकर्षक दिखने की वजह से उन्हें काम मिलने में मदद मिलती है। 'ओके' पत्रिका की खबर के अनुसार वेरगरा ने कहा कि वह चुनौतियां स्वीकार करना चाहती हैं, लेकिन वह इस समय जो कर रही है, उससे खुश हैं।

वेरगरा ने कहा, मैंने हमेशा अपने आकर्षक होने का फायदा उठाया है। मैं इसे स्वीकार करने को लेकर कभी भी हिचकिचाती नहीं। मुझे यह पंसद है। अगर पटकथा में किसी कामुक महिला की जरूरत होती है, तो मैं काम करने के लिए तैयार होती हूं, मैं कोई और चीज साबित करने के लिए बेताब नहीं हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोफिया वेरगरा, मॉडर्न फैमिली, सोफिया वेरगरा हॉलीवुड, Sofia Vergara
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com