विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2014

अब मिस्र में 'रिलीज़' हो रही है 'हैप्पी न्यू ईयर'

अब मिस्र में 'रिलीज़' हो रही है 'हैप्पी न्यू ईयर'
मुंबई:

भले ही शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' देश के सिनेमाघरों से सफल होकर निकल चुकी हो, मगर अभिनेता और निर्माता शाहरुख अब भी फिल्म को कहीं न कहीं रिलीज़ करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं।

शाहरुख खान की यह फिल्म अब मिस्र (इजिप्ट) में रिलीज़ की जा रही है। 'हैप्पी न्यू ईयर' को इजिप्शियन सिनेमाघरों में 31 दिसंबर को रिलीज़ किया जा रहा है। शुरुआत में फिल्म 10 सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी, जिनमें काहिरा, अलेक्जेंड्रिया और ओबोर शहरों के खास मल्टीप्लेक्स शामिल हैं। फिल्म हिन्दी में ही रिलीज़ होगी, लेकिन वहां के दर्शकों के लिए अंग्रेजी और अरबी भाषाओं में सबटाइटल भी होंगे।

फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई थी और काफी सफल भी रही। अब शाहरुख खान इस फिल्म को कुछ ऐसे देशों में भी रिलीज़ कर रहे हैं, जहां तक यह फिल्म उस वक्त नहीं पहुंची थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैप्पी न्यू ईयर, मिस्र में हैप्पी न्यू ईयर रिलीज़, इजिप्ट में हैप्पी न्यू ईयर रिलीज़, शाहरुख खान, Happy New Year, Happy New Year In Egypt, Happy New Year Released In Egypt, Shah Rukh Khan, Shahrukh Khan