
गुलजार आज 83 साल के हो गए हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज गुलजार मना रहे हैं अपना 83 वां जन्मदिन
स.डी. बर्मन की 'बंदिनी' बतौर गीतकार थी पहली फिल्म
फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनेयर' के गाने 'जय हो' के लिए ग्रैमी अवार्ड
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों सिर्फ परिणीति चोपड़ा ही सानिया मिर्जा की बायोपिक में कर सकती हैं उनका रोल...?
1. गुलजार अपने कॉलेज के दिनों से ही सफेद कपड़े पहन रहे हैं.
2. उन्होंने बिमल रॉय के साथ असिस्टेंट का काम किया. एस.डी. बर्मन की 'बंदिनी' से बतौर गीतकार शुरुआत की. उनका पहला गाना था, 'मोरा गोरा अंग...'
3. बतौर डायरेक्टर गुलजार की पहली फिल्म 'मेरे अपने' (1971) थी, जो बंगाली फिल्म 'अपनाजन' की रीमेक थी.
4. गुलजार की अधिकतर फिल्मों में फ्लैशबैक देखने को मिलता, उनका मानना है कि अतीत को दिखाए बिना फिल्म पूरी नहीं हो सकती. इसकी झलक, 'किताब', 'आंधी' और 'इजाजत' जैसी फिल्मों में देखने को मिल जाती है.
5. गुलजार उर्दू में लिखना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने Instagram पर लहराया दुपट्टा तो हो गया हंगामा
6. गुलजार ने 1973 की फिल्म 'कोशिश' के लिए साइन लैंग्वेज सीखी थी क्योंकि ये फिल्म मूक-वधिर विषय पर थी. जिसमें संजीव कुमार और जया भादुड़ी थे.
7. 1971 में उन्होंने 'गुड्डी' फिल्म के लिए ‘हमको मन की शक्ति’ देना गाना क्या लिखा ये गाना स्कूलों मे प्रार्थना में सुनाई देने लगा.
8. उन्होंने ‘हू तू तू’ के फ्लॉप होने के बाद फिल्में बनानी बंद कर दीं, इस झटके से उबरने के लिए उन्होंने अपना ध्यान शायरी और कहानियों की ओर किया.
9. उन्हें टेनिस खेलन बेहद पसंद है, और वे सुबह टेनिस जरूर खेलते हैं.
10. उनकी लोकप्रिय फिल्मों में 'अचानक', 'कोशिश' (1972), 'आंधी' (1975), 'मीरा', 'लेकिन', 'किताब' (1977) और 'इजाजत' (1987) के नाम आते हैं.
VIDEO: ऐसा माहौल पहले नहीं देखा, आज अपनी बात रखने में भी डर लगता है : गुलजार
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...