
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हॉलीवुड स्टार ग्वाएनेथ पाल्ट्रो जिम में इतनी मांगें करती हैं कि उन्हें पूरी करना मुश्किल हो जाता है।
दिलचस्प बात यह है कि वह अपनी खुद की वर्कआउट स्टूडियो शृंखला चलाती हैं।
'डेली टेलीग्राफ' की खबर के अनुसार, 42-वर्षीय अभिनेत्री सप्ताह में छह दिन दो घंटे व्यायाम और कसरत करती हैं। एक सूत्र ने बताया, कसरत के बाद वह नहाती हैं, लेकिन नहाने से पहले वह कहती हैं कि कोई स्नानघर जाकर उसे अच्छी तरह साफ कर दे। वहां अगर कोई पहले नहा चुका हो, तो उस स्नानघर में दोबारा सफाई किए बिना पैर रखना उन्हें पसंद नहीं है।
सूत्र ने बताया, वह कहती हैं कि टायलेट पेपर भी हटा दिया जाए और वहां बिल्कुल नया एवं बंद पैकेट वाला टॉयलेट पेपर रखा जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं