विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2014

खलनायक को भी नायक बना देगा यश राज बैनर : गोविंदा

खलनायक को भी नायक बना देगा यश राज बैनर : गोविंदा
फाइल फोटो
मुंबई:

कॉमेडी फिल्मों के महारथी अभिनेता गोविंदा आगामी फिल्म 'किल दिल' में नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे। वह कहते हैं कि उन्हें इसकी चिंता नहीं है, क्योंकि यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) बैनर खलनायक को नायक रूप में पेश करने में समर्थ है।

गोविंदा ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं था कि मैं यह भूमिका कर पाऊंगा क्योंकि मुझे फिल्म में एक कट्टर खलनायक की भूमिका निभानी थी। लेकिन मेरी धर्मपत्नी सुनीता ने कहा, 'जो काम मिल रहा है, वही कर लो। घर में मत बैठो, बाहर निकलो। अपनी फिल्में रिलीज होने का इंतजार मत करो।"

गोविंदा ने चुटकी लेते हुए कहा, 'उनका (वाईआरएफ) पेश करने का तरीका कभी गलत नहीं हो सकता, वे एक खलनायक को भी नायक की तरह पेश कर सकते हैं। तो मैं वैसा ही था, 'ये अच्छा विलेन है भाई, जो नायक जैसा दिखता है।' उनका कहना है कि उन्होंने अपनी भूमिका 'पूरी ईमानदारी' से निभाई है।

शाद अली निर्देशित 'किल दिल' में रणवीर सिंह, अली जफर और परिणिति चोपड़ा हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोविंदा, यश राज फिल्म्स, किल दिल, Govinda, Yash Raj Films, Kill Dil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com