विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2015

14 साल बाद टीवी पर वापसी होगी गोविंदा की, डांस रियलिटी शो के बनेंगे जज

14 साल बाद टीवी पर वापसी होगी गोविंदा की, डांस रियलिटी शो के बनेंगे जज
गोविंदा की फाइल फोटो
मुंबई:

करीब 14 सालों बाद अभिनेता गोविंदा की छोटे परदे पर वापसी होगी। गोविंदा टीवी पर एक मशहूर शो डांस इंडिया डांस सुपर मॉम के जज बनेंगे। इस शो में माताएं डांस में हिस्सा लेंगी जिसे जज करेंगे अपने ज़माने के मशहूर डांसर गोविंदा।

टीवी पर वापसी करते हुए गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि "आज का टीवी बहुत बड़ा हो गया है। ये लोगों को बड़ा प्लेटफार्म प्रदान करता है। टीवी पर आजकल एक से बढ़कर एक अच्छे शो आ रहे हैं।"

गोविंदा ने ये भी कहा कि "मेरे लिए सही जगह पर दिखना ज़रूरी है" ज़ाहिर है कि गोविंदा के लिए ये सही शो भी है क्योंकि ये बहुत ही मशहूर डांस शो है और गोविंदा भी अपने अनोखे डांस स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इस शो के बहुत सालों से मिथुन चक्रबर्ती महागुरु रहे हैं जो खुद के डांस के लिए लोकप्रिय हैं। अब वही शो गोविंदा के हाथ लगा है जो पहले से ही मशहूर है।

इससे पहले गोविंदा 2001 में एक गेम शो के होस्ट बने थे जिसका नाम था 'जीतो छप्पर फाड़के'। ये शो फ्लॉप हो गया और गोविंदा भी दूर हो गए टीवी से क्योंकि ये वही दौर था जब गोविंदा की फिल्में भी फ्लॉप होनी शुरू हो चुकी थीं। ज़ाहिर है कि यहां जो दिखता है वही बिकता है। गोविंदा की हाल ही में 'किल दिल' और 'हैप्पी एंडिंग' जैसी दो बड़ी फिल्में रिलीज़ हुई हैं। हालांकि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर पाई, मगर गोविंदा को सराहा गया इसलिए गोविंदा के पास ऐसे ऑफर्स आने लाज़मी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोविंदा, डांस इंडिया डांस, सुपर मॉम, टीवी पर गोविंदा, Govinda, Dance India Dance, Super Mom, Govinda On Tv