
फिल्म 'जग्गा जासूस' का एक सीन.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनुराग बासु की 'जग्गा जासूस' में एक्टर गोविंदा कैमियो कर रहे हैं
फिल्म में बढ़े हुए बालों के साथ काफी अलग लग रहे हैं गोविंदा
जग्गा जासूस 14 जुलाई को रिलीज हो रही है
अपनी कमबैक फिल्म 'आ गया हीरो के बाद' गोविंदा इस फिल्म में काफी अनोखे अंदाज में नजर आने वाले हैं. गोविंदा को इस फिल्म के लुक में आप एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका में देखेंगे जिसके बाद काफी बढ़े हुए हैं. फिल्म में गोविंदा काफी अलग-अलग अंदाज में दिखने वाले हैं. कैटरीना कैफ के एक फैनक्लब ने इंस्टाग्राम पर उनका इस फिल्म में दिखने वाला लुक शेयर किया है.
निर्देशक अनुराग बासु अपनी फिल्म 'बर्फी' के बाद एक बार फिर रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के सुपरहिट होने की उम्मीद कर रहे रणबीर कपूर इस फिल्म से प्रोड्यूसर भी बन रहे हैं. 'जग्गा जासूस' के लिए रणबीर-कैटरीना के फैन्स को लंबा इंतजार करना पड़ा है क्योंकि यह फिल्म 3 सालों के लंबे समय के बाद रिलीज हो रही है. इस फिल्म का ट्रेलर और पहले दो गाने रिलीज हो चुके हैं और जल्द ही फिल्म का तीसरा गाना 'झुमरीतलैया' रिलीज होने जा रहा है. यूटीवी और डिजनी द्वारा प्रोड्यूस यह फिल्म 14 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं