विज्ञापन
This Article is From May 31, 2012

'गॉसिप गर्ल' मेरा बेस्ट नहीं : ब्लेक लाइव्ली

'गॉसिप गर्ल' मेरा बेस्ट नहीं : ब्लेक लाइव्ली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टीवी शो 'गॉसिप गर्ल' की स्टार ब्लेक लाइव्ली अब इस हिट शो को खत्म करके अपने करियर में आगे बढ़ना चाहती हैं। लाइव्ली का मानना है कि वह इससे भी ज्यादा अच्छा काम कर सकती हैं।
लंदन: टीवी शो 'गॉसिप गर्ल' की स्टार ब्लेक लाइव्ली अब इस हिट शो को खत्म करके अपने करियर में आगे बढ़ना चाहती हैं। लाइव्ली का मानना है कि वह इससे भी ज्यादा अच्छा काम कर सकती हैं।

2007 में शुरू हुआ यह शो दुनिया भर में मशहूर है, लेकिन 'डेली स्टार' के मुताबिक टीवी एग्जीक्यूटिव्स ने हाल ही में शो के छठे सत्र के बाद इसके बंद होने की घोषणा की है।

शो के बंद होने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए लाइव्ली कहती हैं, शो का बंद होना एक खट्टा-मीठा अनुभव होगा, क्योंकि इसी शो ने मुझे यह सब दिया है। 'गॉसिप गर्ल' मजेदार था, लेकिन छह साल का वक्त एक बड़ा वक्त है, इसलिए अब मुझे करियर में और चुनौतियां ढूंढनी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्लेक लाइव्ली, Blake Lively, Hollywood Star Blake Lively