विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2012

ब्लेक की शादी से बेहद खुश हैं पूर्व प्रेमी बैजली

ब्लेक की शादी से बेहद खुश हैं पूर्व प्रेमी बैजली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्म अभिनेत्री ब्लेक लाइवली के पूर्व पुरुष मित्र अभिनेता पेन बैजली अपनी मित्र व उसके नवविवाहित पति अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स के लिए खुश हैं...
लॉस एंजिलिस: फिल्म अभिनेत्री ब्लेक लाइवली के पूर्व पुरुष मित्र अभिनेता पेन बैजली अपनी मित्र व उसके नवविवाहित पति अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स के लिए खुश हैं...

ब्लेक लाइवली व रयान रेनॉल्ड्स ने 10 सितम्बर को गुपचुप तरीके से विवाह कर लिया था, और पेन का कहना है कि उन्हें विवाह होने के बाद इस संबंध में पता चला...

'पीपुल' पत्रिका से बातचीत में पेन ने कहा, "वास्तव में बीती रात तक मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन मुझे लगता है कि यह अद्भुत है... मैं उनके लिए पहले कभी इतना खुश नहीं हुआ था..."

पेन, ब्लेक लाइवली के रयान रेनॉल्ड्स के साथ रिश्ते को बेहतरीन बताते हैं, और उनका कहना है कि इस रिश्ते में वह सब कुछ है, जो किसी भी रिश्ते में होना चाहिए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्लेक लाइवली, रयान रेनॉल्ड्स, पेन बैजली, Blake Lively, Ryan Reynolds, Penn Badgley, Penn Dayton Badgley, Ryan Rodney Reynolds