फाइल फोटो : नेहा धूपिया
नई दिल्ली:
एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने सरकार को जगाने का एक नया तरीका इजाद किया है। हर साल की तरह इस बार भी मानसून में भारी बारिश से मुंबई की सड़कें बेहाल रहीं। महाराष्ट्र सरकार इस तरफ कुछ खास ध्यान नहीं दे रही है। लिहाज़ा, सरकार को चेताने के लिए नेहा ने ट्विटर पर एक अनूठा कैंपेन शुरू किया है।
अपने ट्वीट में नेहा ने लिखा, 'एक बारिश होती है और शहर थम जाता है। अच्छी सरकार सिर्फ सेल्फी लेने या हमें योगा कराने के लिए नहीं है। सरकार को यह देखना चाहिए कि नागरिक कितने सुरक्षित हैं।'
इससे पहले एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सेल्फी विद डॉटर' कैंपेन पर ट्वीट्स कर धावा बोला था। उसके बाद एक्ट्रेस नेहा धूपिया एक ट्विटर ट्रेंड बनकर सामने आई हैं। नेहा की इस ट्विटर पोस्ट को 600 से भी ज्यादा बार री-ट्वीट किया जा चुका है।
हालांकि नेहा के ट्वीट पर उनकी खिंचाई शुरू हो गई। कुछ ही देर में nehadhupia टॉप ट्रेंड्स में आ गईं। ट्विटर पर लोगों ने इसे नेहा धूपिया का सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका करार दिया। वहीं, कुछ ने नेहा का समर्थन भी किया।
अपने ट्वीट में नेहा ने लिखा, 'एक बारिश होती है और शहर थम जाता है। अच्छी सरकार सिर्फ सेल्फी लेने या हमें योगा कराने के लिए नहीं है। सरकार को यह देखना चाहिए कि नागरिक कितने सुरक्षित हैं।'
इससे पहले एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सेल्फी विद डॉटर' कैंपेन पर ट्वीट्स कर धावा बोला था। उसके बाद एक्ट्रेस नेहा धूपिया एक ट्विटर ट्रेंड बनकर सामने आई हैं। नेहा की इस ट्विटर पोस्ट को 600 से भी ज्यादा बार री-ट्वीट किया जा चुका है।
हालांकि नेहा के ट्वीट पर उनकी खिंचाई शुरू हो गई। कुछ ही देर में nehadhupia टॉप ट्रेंड्स में आ गईं। ट्विटर पर लोगों ने इसे नेहा धूपिया का सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका करार दिया। वहीं, कुछ ने नेहा का समर्थन भी किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेहा धूपिया, मोदी सरकार, नेहा धूपिया ट्वीट, महाराष्ट्र, मुंबई में भारी बारिश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, Neha Dhupia, Modi Government, Neha Dhupia Tweet, Maharashtra, Heavy Rain In Mumbai, Narendra Modi