
परिणीति चोपड़ा पहली बार 'गोलमाल' सीरीज की फिल्म में काम कर रही हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
परिणीति चोपड़ा रोहित शेट्टी की फिल्म 'गोलमाल 4' की शूटिंग कर रही हैं
परिणीति ने वीडियो को कैप्शन दिया, "शॉट्स के बीच में बोर हो जाती हूं"
चोपड़ा पहली बार 'गोलमाल' टीम के साथ काम कर रही हैं
समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में परिणीति ने कहा था कि यह फिल्म उनके और उनके प्रशंसकों के लिए एक नया अनुभव होगी.
यहां देखें परिणीति का ट्वीटः
Between shots! @iamjohnylever pic.twitter.com/yVtAUfkEvL
— BINDU (@ParineetiChopra) April 13, 2017
'गोलमाल' सीरीज की फिल्म की शूटिंग हो और वहां मजा न हो ऐसा तो हो नहीं सकता. परिणीति ने हाल ही में एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें फिल्म की टीम अजय देवगन की फिल्म 'ये रास्ते हैं प्यार के' देख रही थी. इस वीडियो में अजय का मजाक बनाते हुए परिणीति ने लिखा, "हम उनकी फिल्म देख रहे हैं, इस बात से वह खुश नहीं हैं."
TOOO SWEET!! @ajaydevgn pic.twitter.com/MXahiwMCY5
— BINDU (@ParineetiChopra) April 12, 2017
'गोलमाल 4' में तबू, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू और श्रेयस तलपड़े भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. टीम ने हाल ही में शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा किया है.
इसके साथ ही परिणीति आयुष्मान खुराना के साथ अपनी आगामी फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. अक्षय रॉय के निर्देशन में बनी यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी. इस फिल्म से परिणीति अपना सिंगिंग डेब्यू भी कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
परिणीति चोपड़ा, गोलमाल 4, गोलमाल अगेन, जॉनी लीवर, Parineeti Chopra, Golmaal 4, Golmaal Again, Johny Lever