विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2013

पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं : अमिताभ बच्चन

पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं : अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह काम पर लौट आए हैं और पिछले कुछ दिनों अस्वस्थ रहने के बाद अब काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं।

71- वर्षीय बच्चन बुखार और पेट में संक्रमण की समस्या से पीड़ित थे। उन्होंने 14 अक्टूबर को अपने ब्लॉग पर अपनी अस्वस्थता के बारे में लिखा था। उन्होंने 17 अक्टूबर से 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग शुरू कर दी थी।

उन्होंने कहा, मैं हर दिन पहले से बेहतर महसूस कर रहा हूं और चिकित्सकों के अनुसार एक या दो दिनों में मेरी तबियत पूरी तरह ठीक हो जानी चाहिए। बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, काम जारी है और काम का दबाव कम होने का सवाल ही पैदा नहीं होता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन बीमार, बिग बी, कौन बनेगा करोड़पति, Amitabh Bachchan, Kaun Banega Crorepati
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com