नई दिल्ली:
'बिग बॉस 7' में एक प्रतिभागी की तरह शामिल हो चुके कुशल टंडन 'बिग बॉस' के इस सीजन को भी काफी गौर से देख रहे हैं. कुशल सिर्फ यह सीरियल देखते ही नहीं हैं बल्कि 'बिग बॉस' के घर में होने वाली हरकतों पर सोशली मीडिया में खूब रिएक्ट भी करते हैं. यूं तो कुशल शो की शुरुआत से ही वर्तमान सदस्यों के प्रति कुछ न कुछ कहते ही रहे हैं लेकिन इस बार उन्होंने मोर्चा खोला है बानी जे. के खिलाफ. यह और भी दिलचस्प इसलिए है क्योंकि बानी, कुशल की एक्स गर्लफ्रेंड गौहर खान की बेस्ट फ्रेंड हैं.
इन दिनों सीरियल 'बेहद' में नजर आ रहे कुशल टंडन ने 'बिग बॉस' के शो में बानी के व्यवहार को लेकर अपनी राय शेयर की है. हालांकि बानी जे शो की काफी ज्यादा प्रसिद्ध प्रतिभागियों में से एक हैं लेकिन वो घर के ज्यादातर सदस्यों के साथ अच्छा रिश्ता नहीं रखती हैं और अक्सर लोग उनके व्यवहार की बुराई करते हुए देखे जाते हैं. बानी और लोपा का झगड़ा को घर में सबके सामने है ही लेकिन गौरव को छोड़ बानी किसी से भी दोस्ती नहीं रखती हैं.
कुशल टंडन ने बानी को लेकर ट्विट किया और कहा, बानी बहुत इरिटेटिंग है. हालांकि कुशल के इस ट्वीट पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं और बानी के ज्यादातर फैन्स का कहना है कि कुशल इस तरह की बात लोपा से प्रभावित हो कर कह रहे हैं. नायाब एन्नी नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने कुशल के इस ट्वीट पर रिप्लाई किया और लिखा, 'लेकिन उनकी बेस्ट फ्रेंड बहुत कूल है, मेरा मतलब है गौहर खान.' इसपर जवाब देते हुए कुशल ने कहा, 'अपवाद हर जगह मौजूद होते हैं.'
बता दें कि कुशल टंडन और गौहर खान की जोड़ी 'बिग बॉस' के घर में ही बनी थी.
बिग बॉस के इस सीजन की विजेता भी गौहर खान रही थीं. कुछ ही एपिसोड पहले जब बिग बॉस के कंटेस्टेंट से उनके घरवाले मिलने आए तो बानी से मिलने उनकी बेस्ट फ्रैंड गौहर खान आई थी और वह दोनों एक दूसरे से गले लग कर काफी रोई भी थीं.
इन दिनों सीरियल 'बेहद' में नजर आ रहे कुशल टंडन ने 'बिग बॉस' के शो में बानी के व्यवहार को लेकर अपनी राय शेयर की है. हालांकि बानी जे शो की काफी ज्यादा प्रसिद्ध प्रतिभागियों में से एक हैं लेकिन वो घर के ज्यादातर सदस्यों के साथ अच्छा रिश्ता नहीं रखती हैं और अक्सर लोग उनके व्यवहार की बुराई करते हुए देखे जाते हैं. बानी और लोपा का झगड़ा को घर में सबके सामने है ही लेकिन गौरव को छोड़ बानी किसी से भी दोस्ती नहीं रखती हैं.
कुशल टंडन ने बानी को लेकर ट्विट किया और कहा, बानी बहुत इरिटेटिंग है. हालांकि कुशल के इस ट्वीट पर कई प्रतिक्रियाएं भी आई हैं और बानी के ज्यादातर फैन्स का कहना है कि कुशल इस तरह की बात लोपा से प्रभावित हो कर कह रहे हैं. नायाब एन्नी नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने कुशल के इस ट्वीट पर रिप्लाई किया और लिखा, 'लेकिन उनकी बेस्ट फ्रेंड बहुत कूल है, मेरा मतलब है गौहर खान.' इसपर जवाब देते हुए कुशल ने कहा, 'अपवाद हर जगह मौजूद होते हैं.'
Bani is sooooooooooo irritating
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) December 28, 2016
बता दें कि कुशल टंडन और गौहर खान की जोड़ी 'बिग बॉस' के घर में ही बनी थी.
बिग बॉस के इस सीजन की विजेता भी गौहर खान रही थीं. कुछ ही एपिसोड पहले जब बिग बॉस के कंटेस्टेंट से उनके घरवाले मिलने आए तो बानी से मिलने उनकी बेस्ट फ्रैंड गौहर खान आई थी और वह दोनों एक दूसरे से गले लग कर काफी रोई भी थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kushal Tandon, Gauhar Khan, Bigg Boss 10, Bani J Bigg Boss 10, Bigg Boss 10 Update, कुशल टंडन, गौहर खान, बिग बॉस 10, बिग बॉस 10 अपडेट, बानी जे, लोपामुद्रा राउत