विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2016

लॉन्च हुआ सलमान खान का गेम 'बीइंग सलमान'

लॉन्च हुआ सलमान खान का गेम 'बीइंग सलमान'
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेता सलमान खान के प्रशंसकों के लिए उनके नाम पर बना गेम 'बींग सलमान : द ऑफिशियल गेम' लॉन्च हो गया है. सलमान ने ट्विटर पर 45 सेकंड के एक वीडियो के जरिए गेम के लॉन्च होने की घोषणा की. सलमान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, मेरा आधिकारिक गेम 'बीइंग सलमान' लॉन्च हो गया है! खेलो.' मैं आपको अपनी एक्शन गेम के बारे में बताता हूं...
सलमान ने वीडियो में कहा, 'मैं आपको अपने एक्शन गेम के बारे में बताता हूं. किंवदंती है कि इस धरती पर हर किसी के जैसे सात लोग होते हैं. हमें सात के बारे में तो पता नहीं, लेकिन हमें तीन मिले हैं. उनकी जिंदगियां काफी अलग हैं, लेकिन उनके जीवन का उद्देश्य बिलकुल एक जैसा है.'

यह गेम एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए है...
सलमान ने कहा, 'आईए हम 'चुलबुल पांडे' (पहले किरदार) से मिलते हैं. उसका उद्देश्य दुनिया से अन्याय को खत्म करना है. 'टाइगर' (दूसरा किरदार) का उद्देश्य आतंकवाद को खत्म करना है. 'प्रेम' (तीसरे किरदार) का उद्देश्य सारी गंदगी का सफाया करना है.' सलमान पर आधारित गेम के तीनों किरदार सलमान के ऑन स्क्रीन अवतारों से प्रेरित हैं. यह गेम एंड्रॉयड और आईओएस प्रयोगकर्ताओं दोनों के लिए उपलब्ध है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लॉन्च, सलमान खान, गेम, बीइंग सलमान : द ऑफिशियल गेम, Launch, Salman Khan, Game, Being Salman: The Official Game
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com