यह तस्वीर @vindiesel ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी
टोरंटो:
हॉलीवुड स्टार विन डीज़ल को अब बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण का साथ मिल गया है। कई अटकलेबाज़ी के बाद आखिरकार दीपिका अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'xXx: The Return of Xander Cage' की शूटिंग के लिए टोरंटो पहुंच गई हैं। भारतीय प्रशंसकों के बीच 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के नायक के तौर पर मशहूर हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीज़ल ने दीपिका के साथ शूट के पहले दिन की तस्वीर भी पोस्ट की है। फिल्म में हमारी 'पीकू' का नाम सेरेना है।
इस बीच इस फिल्म के निर्देशक डीजे करूसो ने दीपिका के पहले शॉट की एक तस्वीर भी ट्वीट की है। डिजे की इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर रसल कारपेंटर हैं जिन्हें ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके हैं।
बता दें कि दीपिका xXx में अपने रोल के लिए कड़ी मेहनत करने में जुटी हुई हैं क्योंकि फिल्म में उन्हें विन डीज़ल के स्टंट से बराबरी करनी है। उनकी यह ट्रेनिंग यासमीन कराचीवाला की देखरेख में चल रही है जिसका एक वीडियो पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर देखने को मिला था।
हॉलीवुड के चर्चित नाम विन डिज़ल यह xXx सीरिज़ की तीसरी कड़ी होगी जो 2017 में रिलीज़ होगी। इससे पहले दीपिका ने तब खलबली मचा दी थी जब विन के साथ उन्होंने अपनी तस्वीर ट्वीट की थी।
इस बीच इस फिल्म के निर्देशक डीजे करूसो ने दीपिका के पहले शॉट की एक तस्वीर भी ट्वीट की है। डिजे की इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर रसल कारपेंटर हैं जिन्हें ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके हैं।
#academyaward winner #Russellcarpenter sets his 1st shot with @deepikapadukone. #xandercagereturns #xxx3 stunning pic.twitter.com/zxs8ml1yNb
— D.j. Caruso (@Deejaycar) February 4, 2016
बता दें कि दीपिका xXx में अपने रोल के लिए कड़ी मेहनत करने में जुटी हुई हैं क्योंकि फिल्म में उन्हें विन डीज़ल के स्टंट से बराबरी करनी है। उनकी यह ट्रेनिंग यासमीन कराचीवाला की देखरेख में चल रही है जिसका एक वीडियो पिछले दिनों इंस्टाग्राम पर देखने को मिला था।
हॉलीवुड के चर्चित नाम विन डिज़ल यह xXx सीरिज़ की तीसरी कड़ी होगी जो 2017 में रिलीज़ होगी। इससे पहले दीपिका ने तब खलबली मचा दी थी जब विन के साथ उन्होंने अपनी तस्वीर ट्वीट की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विन डीज़ल, दीपिका पादुकोण, एक्स एक्स एक्स : द रिटर्न ऑफ शैंडर केज, हॉलीवुड, फास्ट एंड फ्यूरियस 7, Vin Diesel, Deepika Padukone, Vin Diesel XXx: The Return Of Xander Cage, Hollywood, Fast And Furious 7