विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2015

फ्रेंडशिप-डे पर फिल्मी हस्तियों ने अपने अंदाज में दी शुभकामनाएं

फ्रेंडशिप-डे पर फिल्मी हस्तियों ने अपने अंदाज में दी शुभकामनाएं
मुंबई: फिल्मकार करण जौहर, अभिनेता फरहान अख्तर, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित सहित कई फिल्मी हस्तियों ने अपने प्रशंसकों और दोस्तों को रविवार को ट्विटर पर मित्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

1998 में आयी अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से मित्रता दिवस के मौके को लोकप्रिय बनाने वाले फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा, 'दोस्ती एक कमतर आंका जाने वाला रिश्ता है... यह असल में हमारी सबसे बड़ी ताकत है... सच्चे दोस्त परिवार से बढ़कर होते हैं।' माधुरी ने ट्वीट किया, 'मेरे सभी प्रशंसकों और दोस्तों को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं। इतने प्यार और समर्थन के लिए आप सबका शुक्रिया।' 2001 में आई तीन दोस्तों की कहानी 'दिल चाहता है' का निर्देशन करने वाले अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा कि एक सच्चा दोस्त एक दर्पण होता है जो आपकी सही पहचान दिखाते हुए झूठ नहीं बोलता। 'एबीसीडी 2' फिल्म की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने लिखा, 'आप सब लोगों को, मेरे सबसे खास दोस्तों को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं जो हर अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहे, मुझे बेहतर अभिनेत्री और इंसान बनने के लिए प्रेरित किया।' अभिनेता अरशद वारसी ने ट्वीट किया, 'मित्रता दिवस की शुभकामनाएं। मेरा कहना है कि दोस्त उस परिवार की तरह होते हैं जिन्हें हम खुद चुनते हैं। मेरे सभी दोस्तों मुस्कुराइए और आपका शुक्रिया।' अनुपम खेर ने लिखा, 'दोस्ती एक छायादार पेड़ की तरह है। आप सबको दोस्ती दिवस की शुभकामनाएं।' 'विकी डोनर' फिल्म के अभिनेता आयुष्मान खुराना ने 'कुछ कुछ होता है' को याद करते हुए लिखा, 'प्यार दोस्ती है। फिल्मी फ्रेंडशिप डे। कुछ कुछ होता है।' अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने ट्वीट किया, 'दोस्ती दिवस की शुभकामनाएं। खूबसूरत लोग। आप सबका आपकी शुभकामनाओं और हमेशा पूरे दिल से मेरे दोस्त बने रहने के लिए शुक्रिया। मैं आपसे प्यार करती हूं।' अभिनेता अर्जुन रामपाल ने लिखा, 'मेरे ट्विटर के दोस्तों को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं। सुबह उठते ही इतने सारे संदेश देखे। अपने खूबसूरत दोस्तों के लिए ईश्वर का शुक्रिया। मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।' अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने ट्वीट किया, 'शुरुआत से मेरे साथ खड़े रहे आप सब खूबसूरत लोगों को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्मकार, करण जौहर, फरहान अख्तर, माधुरी दीक्षित, ट्विटर, मित्रता दिवस, फ्रेंडशिप-डे, बॉलीवुड, Friendship Day, Family, Tweets, Bollywood, Friends, Madhuri Dixit, Karan Johar, Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com