विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

अक्षय कुमार की 'रुस्तम' के लिए रणवीर सिंह ने बनाया एक मज़ेदार वीडियो

अक्षय कुमार की 'रुस्तम' के लिए रणवीर सिंह ने बनाया एक मज़ेदार वीडियो
मुंबई: आमतौर पर अभिनेता अपनी फिल्म के प्रमोशन में दिन रात एक कर देते हैं लेकिन रणवीर सिंह थोड़े अलग हैं, या कहना चाहिए काफी अलग हैं. वह अपनी फिल्म के लिए जो करते हैं सो करते ही हैं, अपने साथियों की फिल्म को प्रमोट करने के लिए भी ट्विटर पर कुछ न कुछ कारस्तानी करते नज़र आ ही जाते हैं. इन दिनों वह अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' के लिए दिल खोलकर ट्वीट कर रहे हैं.

'छुपा रुस्तम..'
बुधवार को उन्होंने अक्षय के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की है और अब उन्होंने एक मज़ेदार वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह एक नौसेना अफसर की वर्दी में नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा वह इस वीडियो में क्या कर रहे हैं, आप खुद ही देखिए -
 
अगर आपको यह गाना याद नहीं आ रहा तो हम बता दें कि यह अक्षय की 1995 में आई फिल्म 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' का गाना है - 'ज़हर है कि प्यार है तेरा चुम्मा'..इस वीडियो को अक्षय कुमार ने 'रुस्तम' की अपनी साथी कलाकार एशा गुप्ता और इलियाना डी क्रूज़ के साथ हवाई जहाज़ में देखा और वही लिखा जो शायद बाकी सब भी सोचते हैं, 'रणवीर कभी मत बदलना' -
 
इससे पहले रणवीर ने अक्षय के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की थी...
 
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' है जिसमें वह वाणी कपूर के साथ दिखेंगे जिसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया है. इस बीच 12 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' थिएटर में दस्तक देगी और इसी दिन ऋतिक रोशन की 'मोहन जोदड़ो' भी रिवीज़ होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रुस्तम, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, Rustam, Ranveer Singh, Akshay Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com