विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2015

जानिए, फिल्म 'तमाशा' की रिलीज से पहले क्यों नर्वस हैं रणबीर कपूर

जानिए, फिल्म 'तमाशा' की रिलीज से पहले क्यों नर्वस हैं रणबीर कपूर
मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों दबाव महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनकी फिल्म 'तमाशा' 27 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। दरअसल रणबीर की पिछली 3 फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं, ऐसे में उन्हें एक हिट की अदद जरूरत है।

फिल्म 'तमाशा' के प्रचार के समय रणबीर ने कहा, 'मैं इस समय थोड़ा नर्वस हूं, क्योंकि आप चाहे जितनी भी बुलंदी पर हों, शुक्रवार को दर्शक आपकी फ़िल्म को कुचलकर आपको ऊंचाई दिखा देते हैं, इसलिए फ़िल्म 'तमाशा' को लेकर थोड़ा नर्वस हूं।'

दरअसल फ़िल्म 'बर्फी' और 'ये जवानी है दीवानी' की अपार सफलता के बाद रणबीर कपूर को सुपरस्टार का दर्जा मिला और लगा कि वे आज की पीढ़ी में उनसे बड़ा कोई सितारा नहीं है, लेकिन फ़िल्म 'बेशर्म, 'रॉय' और 'बॉम्बे वेलवेट' की नाकामी ने रणबीर के साथ-साथ सबको चौंका दिया।

ऐसे में रणबीर का दबाव में आना स्वाभाविक भी है, क्योंकि उनकी साख दांव पर लगी है।

रणबीर कपूर को फिलहाल उम्मीद है की 'तमाशा' से उनकी वापसी होगी, क्योंकि इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण हैं और इसका निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। रणबीर ने कहा, 'ये फिल्म मेरे लिए स्पेशल है, क्योंकि 'रॉकस्टार' के बाद इम्तियाज के साथ वापसी हो रही है और साथ में दीपिका हैं। मुझे पूरा भरोसा है की हमने अच्छी फिल्म बनाई है और लोगों को ये फिल्म पसंद आएगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणबीर कपूर, तमाशा, दीपिका पादुकोण, रणबीर-दीपिका, इम्तियाज अली, Ranbir Kapoor, Tamasha, Deepika Padukone, Ranbir-deepika, Imtiyaz Ali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com