(फोटो साभार : यू-ट्यूब के वीडियो से ली गई तस्वीर)
मुंबई:
आगामी फिल्म 'बार बार देखो' का गीत 'काला चश्मा' को देखने वालो की संख्या शनिवार को पांच करोड़ के पार हो गई. इस गीत को बादशाह, नेहा कक्कड़ और इंदीप बख्शी ने अपनी आवाज दी है. यह गीत 1990 के हिट पंजाबी गीत 'तैनु काला चश्मा जंचता वे' का हिन्दी संस्करण है. फिल्म के सह-निर्माता फिल्मकार करण जौहर ने ट्विटर पर यह बात साझा की है.
उन्होंने लिखा, "पार्टी स्टार्टर अब राज कर रहा है. हॉफ सेंचुरी के रिकॉर्ड का समय. 'काला चश्मा' को पांच करोड़ बार देखा गया. 'बार बार देखो'." यह गीत यूट्यूब पर 26 जुलाई को ऑनलाइन पोस्ट किया गया था. इसमें कैटरीना और सिद्धार्थ नृत्य करते नजर आ रहे हैं. फिल्म 'बार बार देखो' में सिद्धार्थ मल्होत्रा जय का किरदार निभा रहे हैं, जो दीया की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री कैटरीना कैफ से प्यार करते हैं. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी भी फिल्म के सह-निर्माता हैं.party starter that is now RULING THE CHARTS! Half a century in record time! #50Millionforkalachashma #BaarBaarDekho pic.twitter.com/xPQ89f2P0u
— Karan Johar (@karanjohar) August 19, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, काला चश्मा, बार बार देखो, Katrina Kaif, Siddharth Malhotra, Kala Chashma, Baar Baar Dekho