विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2015

कितनी गजब थी सुशांत राजपूत और कृति सैनन की वो पहली मुलाकात!

कितनी गजब थी सुशांत राजपूत और कृति सैनन की वो पहली मुलाकात!
सुशांत सिंह राजपूत द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गई तस्वीर
नई दिल्ली: अभिनेत्री कृति सेनन को लगता है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी केमिस्ट्री कुछ खास होगी। दोनों कलाकार जल्द ही फिल्मकार दिनेश विजान की आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। कृति और सुशांत पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

कृति ने से कहा कि दिनेश ने हमें फिल्म का एक दृश्य करने को कहा था। हम सोफे पर बैठे थे और बिना किसी तैयारी के अचानक हमने वह दृश्य किया। उसमें कुछ खास था जो आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते। सुशांत से पहली बार मिलने के बावजूद भी हमारे बीच गजब की केमिस्ट्री थी।

उन्होंने कहा पहली मुलाकात में ही हम दोनों के बीच ऐसी केमिस्ट्री निकलकर आना सबके लिए ही अनोखी और अलग सी बात थी। फिल्म की कहानी बहुत ही बेहतरीन है और हम तीनों ही फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कृति सेनन, सुशांत सिंह राजपूत, केमिस्ट्री, फिल्म, शूटिंग, Kriti Sanon, Sushant Singh Rajput, Chemistry, Film, Shooting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com