मुंबई : धर्मा प्रोडक्शन्स की नई फिल्म 'ब्रदर्स' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी पहली बार दिखेगी।
निर्देशक करन मल्होत्रा की 'ब्रदर्स' 2011 में बनी गेविन कॉनर की हिट हॉलीवुड फिल्म 'वॉरियर' की आधिकारिक रीमेक है। कहानी है दो भाइयों की जो मार्शल आर्ट्स खिलाड़ी हैं और एक दूसरे के खिलाफ हो जाते हैं।
अक्षय कुमार ने ट्वीट करके लोगों को अपनी फिल्म के पहले लुक की जानकारी दी। 14 अगस्त 2015 को रिलीज़ होने वाली फिल्म 'ब्रदर्स' में जैकी श्रॉफ अक्षय और सिद्धार्थ के पिता के रोल में नज़र आएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फिल्म ब्रदर्स, फर्स्ट लुक, धर्मा प्रोडक्शन, अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, Film Brothers First Look, Akshay Kumar, Siddharth Malhotra, Bollywood