
मुंबई:
अभिनेता अजय देवगन की आने वाली फ़िल्म 'शिवाय' का फ़र्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है। फ़िल्म 'शिवाय' को ख़ुद अजय देवगन डायरेक्ट भी कर रहे हैं। इस फ़िल्म के तीन अलग-अलग पोस्टर रिलीज़ किए गए हैं।
जिनमें अजय देवगन तीन अलग-अलग रूप में नज़र आ रहे हैं। सबसे पहले पोस्टर में अजय देवगन पीठ पर त्रिशूल के चिन्ह के साथ नज़र आते हैं। जिसमें 'डिस्ट्रॉयर' लिखा है यानी विनाश करने वाला।

वहीं दूसरे पोस्टर में अजय सांप के टैटू के साथ 'प्रोटेक्टर' यानी रक्षक की भूमिका निभाने वाले किरदार में दिखते हैं। तीसरे लुक में अजय को 'ट्रांसफ़ॉर्मर' यानी परिवर्तन लाने वाले के लुक में दिखाया गया है।
महंगे बजट में बन रही ये फ़िल्म अजय देवगन की ड्रीम प्रोजेक्ट बताई जा रही है। इस फ़िल्म की शूटिंग कनाडा और कई देशों समेत भारत में होगी। अजय देवगन इस फ़िल्म में लीड रोल में नज़र आएंगे। दो साल बाद 26 जनवरी को इस फ़िल्म के रिलीज़ की उम्मीद है।
जिनमें अजय देवगन तीन अलग-अलग रूप में नज़र आ रहे हैं। सबसे पहले पोस्टर में अजय देवगन पीठ पर त्रिशूल के चिन्ह के साथ नज़र आते हैं। जिसमें 'डिस्ट्रॉयर' लिखा है यानी विनाश करने वाला।

वहीं दूसरे पोस्टर में अजय सांप के टैटू के साथ 'प्रोटेक्टर' यानी रक्षक की भूमिका निभाने वाले किरदार में दिखते हैं। तीसरे लुक में अजय को 'ट्रांसफ़ॉर्मर' यानी परिवर्तन लाने वाले के लुक में दिखाया गया है।
महंगे बजट में बन रही ये फ़िल्म अजय देवगन की ड्रीम प्रोजेक्ट बताई जा रही है। इस फ़िल्म की शूटिंग कनाडा और कई देशों समेत भारत में होगी। अजय देवगन इस फ़िल्म में लीड रोल में नज़र आएंगे। दो साल बाद 26 जनवरी को इस फ़िल्म के रिलीज़ की उम्मीद है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अजय देवगन, फिल्म शिवाय का फर्स्ट लुक, शिवाय का पोस्टर रिलीज, First Look Of Ajay Devgan In Shivaay, Motion Poster, Ajay Devgan, Shivaay, Bollywood