विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

'प्रेम रतन धन पायो' के साथ सलमान 'प्रेम' ख़ान की वापसी, देखिए पहला लुक

'प्रेम रतन धन पायो' के साथ सलमान 'प्रेम' ख़ान की वापसी, देखिए पहला लुक
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का पोस्टर (beingsalman@twitter)
सलमान ख़ान अपनी पुरानी इमेज के साथ एक बार फिर लौट रहे हैं । यह है सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' जिसका पहला लुक मंगलवार को सामने लाया गया है। इस पोस्टर में सलमान की पीठ नज़र आ रही है और उन्होंने नीले रंग का कुर्ता, सफेद धोती और एक दुपट्टा डाल रखा है।
 
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान डबल रोल में नज़र आएंगे जिसमें वह राजकुमार और आम आदमी दोनों की भूमिका निभाएंगे।  इससे पहले सूरज के साथ सलमान ने 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ साथ हैं' फिल्में की हैं।
 
यह तस्वीर @palakmuchhal ने ट्विटर पर शेयर की है

यहां तक की सलमान की प्रेम छवि के पीछे भी सूरज का ही हाथ है। यह बात अलग है कि पिछले कुछ सालों में दबंग के चुलबुल पांडे, किक के डेविल और बजरंगी भाईजान के पवन ने प्रेम को थोड़ा फीका कर दिया।

आखिरी बार 2011 की 'रेडी' में सलमान का नाम प्रेम रखा गया था। राजश्री प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म दीवाली पर रिलीज़ होगी। सलमान के अलावा फिल्म में सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल और अरमान कोहली अहम रोल निभा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रेम रतन धन पायो, सलमान ख़ान, सूरज बड़जात्या, Prem Ratan Dhan Paayo, Salman Khan, Suraj Badjatya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com