फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का पोस्टर (beingsalman@twitter)
सलमान ख़ान अपनी पुरानी इमेज के साथ एक बार फिर लौट रहे हैं । यह है सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' जिसका पहला लुक मंगलवार को सामने लाया गया है। इस पोस्टर में सलमान की पीठ नज़र आ रही है और उन्होंने नीले रंग का कुर्ता, सफेद धोती और एक दुपट्टा डाल रखा है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान डबल रोल में नज़र आएंगे जिसमें वह राजकुमार और आम आदमी दोनों की भूमिका निभाएंगे। इससे पहले सूरज के साथ सलमान ने 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ साथ हैं' फिल्में की हैं।
यहां तक की सलमान की प्रेम छवि के पीछे भी सूरज का ही हाथ है। यह बात अलग है कि पिछले कुछ सालों में दबंग के चुलबुल पांडे, किक के डेविल और बजरंगी भाईजान के पवन ने प्रेम को थोड़ा फीका कर दिया।
आखिरी बार 2011 की 'रेडी' में सलमान का नाम प्रेम रखा गया था। राजश्री प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म दीवाली पर रिलीज़ होगी। सलमान के अलावा फिल्म में सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल और अरमान कोहली अहम रोल निभा रहे हैं।
Good afternoon. Welcoming Sooraj Barjatya's Prem again #PremRatanDhanPayo @Rajshri @foxstarhindi pic.twitter.com/QA9IAa02k4
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 29, 2015
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान डबल रोल में नज़र आएंगे जिसमें वह राजकुमार और आम आदमी दोनों की भूमिका निभाएंगे। इससे पहले सूरज के साथ सलमान ने 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' और 'हम साथ साथ हैं' फिल्में की हैं।
यह तस्वीर @palakmuchhal ने ट्विटर पर शेयर की है
यहां तक की सलमान की प्रेम छवि के पीछे भी सूरज का ही हाथ है। यह बात अलग है कि पिछले कुछ सालों में दबंग के चुलबुल पांडे, किक के डेविल और बजरंगी भाईजान के पवन ने प्रेम को थोड़ा फीका कर दिया।
आखिरी बार 2011 की 'रेडी' में सलमान का नाम प्रेम रखा गया था। राजश्री प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म दीवाली पर रिलीज़ होगी। सलमान के अलावा फिल्म में सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल और अरमान कोहली अहम रोल निभा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं