सुरेश चटवाल (टीवी सीरियल 'FIR' से ली गई तस्वीर)
मुंबई:
फिल्म और टेलीविजन अभिनेता सुरेश चटवाल का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। सब टीवी के धारावाहिक ‘एफआईआर’ में कमिश्नर के रूप में उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की थी। अभिनेता के बेटे यमन चटवाल ने एक बयान में कहा कि 28 मई को उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार को किया गया।
1969 में की थी एक्टिंग में करियर की शुरुआत
चटवाल ने वर्ष 1969 में एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘करण अर्जुन’, ‘कोयला’ और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों में काम किया। ‘एफआईआर’ की उनकी सह-कलाकार कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर चटवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हमारे प्यारे कमिश्नर सुरेश चटवाल अब नहीं रहे। वह ऐसे शख्स थे जो हमेशा ऊर्जा से भरे रहते और हमें पुरानी फिल्मों की कहानियां सुनाते। उन्होंने हमेशा मेरे भले की कामना की, ईश्वर उनकी आत्मा को शादी दें।
1969 में की थी एक्टिंग में करियर की शुरुआत
चटवाल ने वर्ष 1969 में एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘करण अर्जुन’, ‘कोयला’ और ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ जैसी फिल्मों में काम किया। ‘एफआईआर’ की उनकी सह-कलाकार कविता कौशिक ने सोशल मीडिया पर चटवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हमारे प्यारे कमिश्नर सुरेश चटवाल अब नहीं रहे। वह ऐसे शख्स थे जो हमेशा ऊर्जा से भरे रहते और हमें पुरानी फिल्मों की कहानियां सुनाते। उन्होंने हमेशा मेरे भले की कामना की, ईश्वर उनकी आत्मा को शादी दें।
our beloved commissioner of f.i.r Shri Suresh Chatwal no more,A man full of high energy and old filmy stories , He Always blessed me..R.i.p
— Kavita kaushik (@Iamkavitak) May 29, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं