विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2013

प्रोड्यूसर अब ज्यादा भरोसा करते हैं : कंगना रानावत

प्रोड्यूसर अब ज्यादा भरोसा करते हैं : कंगना रानावत
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रानावत का कहना है कि फिल्म 'तनु वेड्स मनु' के बाद से फिल्म निर्माता उन पर एक अभिनेत्री के तौर पर अधिक विश्वास करने लगे हैं। वह जल्द ही अभिनेता सनी देओल के साथ फिल्म 'आई लव न्यू ईयर' में नजर आएंगी।

25-वर्षीय कंगना ने फिल्म की पहली झलक के प्रदर्शन के मौके पर कहा, 'तनु वेड्स मनु' के बाद से लोग मुझे लेकर अधिक विश्वस्त रहते हैं और जिस वक्त उन्होंने मुझे इस किरदार की पेशकश की थी, तो मैं बहुत उत्साहित थी। यह मैंने जो पहले किया था, उससे बिल्कुल विपरीत है।

उन्होंने कहा, यह एक ऐसी लड़की है, जो बहुत चालाक नहीं है। यह पहले वाले किरदार से बिल्कुल उलटा है। यह बहुत अच्छा अनुभव रहा और मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे। वर्ष 2011 में प्रदर्शित 'तनु वेड्स मनु' एक रोमांटिक हास्य फिल्म थी, जिसमें कंगना अभिनेता आर. माधवन के साथ नजर आई थीं।

जब उनसे एक्शन अभिनेता सनी देओल के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, कलाकार दर्शकों की तरह नहीं सोचते, इसलिए आप लोग जो हमारे बारे में सोचते हैं, उसकी तुलना में हमारी सोच दूसरे कलाकारों को लेकर बिल्कुल अलग है।

उन्होंने कहा, जब मैं सनी जी के बारे में सोचती हूं, तो एक अभिनेता की तरह सोचती हूं। मेरे लिए वह एक अभिनेता हैं और आप लोगों को उनके दो अलग-अलग रूप देखने को मिलते हैं, जब वह एक्शन और रोमांटिक किरदार निभाते हैं।

(फोटो : आईएएनएस)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रानाउत, आई लव न्यू ईयर, Kangana Ranaut, Bollywood News