विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2015

क्रांतिवीर और तिरंगा के निर्देशक वापसी कर रहे हैं एक बार फिर नए संदेश के साथ

क्रांतिवीर और तिरंगा के निर्देशक वापसी कर रहे हैं एक बार फिर नए संदेश के साथ
फिल्मकार मेहुल कुमार
मुंबई: फ़िल्म 'क्रांतिवीर' और 'तिरंगा' जैसी समाज को संदेश देने वाली सुपरहिट फ़िल्म बनाने वाले फ़िल्मकार मेहुल कुमार कुछ नई उम्मीदों और नए विषयों के साथ वापसी कर रहे हैं। ख़ास बात ये होगी कि मेहुल कुमार की नई पारी में भी समाज को संदेश देने वाली फिल्में होंगी मगर आज के दर्शक और विषय को ध्यान में भी रखा जाएगा।

इस नई पारी के तेहत मेहुल ने 3 फिल्मों की घोषणा की है जिनके नाम 'शादी के बाद लव मैरिज', 'बर्न आउट' और 'आलमगीर' हैं। मेहुल सबसे पहले फ़िल्म 'शादी के बाद लव मैरिज' बनाएंगे जो नए साल पर शुरू होगी। इस फ़िल्म में आज के युवाओं के प्रेम, शादी और लिव इन रिलेशनशिप को दर्शाया जायेगा।

मेहुल कुमार ने फ़िल्म क्रांतिवीर, तिरंगा, और कोहराम जैसी फिल्मों में आतंकवाद, धर्म के नाम पर दंगे और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को उठाया जो उस दौर में बेहद पसंद किया गया था और फिल्में बेहद सफ़ल भी हुई थीं मगर बाद में मेहुल कुमार ने फ़िल्म बनाने पर ब्रेक लगा दिया।

मेहुल कुमार ने कहा का वक्त बदल चुका है। कुछ आज के मुद्दों और विषयों को लेकर अब मैं वापसी कर रहा हूं। इस बार भी अच्छी फ़िल्म बनाने की कोशिश है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
'तिरंगा', 'क्रांतिवीर', फ़िल्मकार मेहुल कुमार, Mehul Kumar, Tiranga Film, Krantiveer Film