विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2017

फिल्‍मफेयर में नहीं मिला अक्षय कुमार को नोमिनेशन, फैन्‍स ने कहा #Filmfare Awards On Sale

फिल्‍मफेयर में नहीं मिला अक्षय कुमार को नोमिनेशन, फैन्‍स ने कहा #Filmfare Awards On Sale
नई दिल्‍ली: फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स का यूं तो सभी को काफी इंतजार रहता है, लेकिन इस साल इन अवॉर्ड्स की घोषणा होते ही विवाद शुरू हो गया है. जैसे ही इस साल के फिल्‍मफेयर अवॉर्ड के नोमिनेशंस की घोषणा हुई, ट्विटर पर लोगों ने इन अवॉर्ड्स की अलोचना शुरू कर दी है. दरअसल इसकी वजह हैं अक्षय कुमार. नोमिनेशन की इस लिस्‍ट में 'बेस्‍ट एक्‍टर' की श्रेणी से अक्षय कुमार का नाम गायब क्‍या हुआ कि उनके फैन्‍स ने इन अवॉर्ड को ही बिकाऊ साबित कर दिया है. इसके नोमिनेशन में अक्षय का नाम न होने पर उनके फैन्‍स ने इसकी काफी आलोचना की है और 'फिल्‍मफेयर अवॉर्ड्स ऑन सेल' (#Filmfare Awards On Sale) ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है.

दरअसल पिछले साल अक्षय कुमार की 2 फिल्‍में 'एयरलिफ्ट' और 'रुस्‍तम' रिलीज हुई. इन दोनों फिल्‍मों में अक्षय के अभिनय की तारीफ हुई है. लेकिन अक्षय को बेस्‍ट एक्‍टर की श्रेणी में नोमिनेशन नहीं दिया गया है. इसके साथ ही इस बार के अकेडमी अवॉर्ड्स के शरुआती नोमिनेशन में अपनी जगह बना चुकी फिल्‍म 'सरबजीत' के रणदीप हुड्डा को भी इस श्रेणी में जगह नहीं दी गई है.
 


 

वहीं आमिर खान की फिल्‍म 'दंगल' को बेस्‍ट फिल्‍म और आमिर खान को बेस्‍ट एक्‍टर की श्रेणी में नोमिनेशन तो मिला है लेकिन आमिर की बेटियों या किसी दूसरी कास्‍ट को कोई नोमिनेशन नहीं दिया गया है.

फिल्‍म फेयर के इन नोमिनेशन का खुलासा सोमवार को मुंबई में आयोजित हुए एक पार्टी के दौरान किया गया.  सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता की बात करें तो इस बार फिल्‍मफेयर में तीनों खानों को, सलमान को सुल्‍तान के लिए, शाहरुख को फैन और आमिर खान को दंगल के लिए नोमिनेट किया गया है. इसके साथ ही रणबीर कपूर को 'ए दिल है मुश्‍किल', शाहिद कपूर को 'उड़ता पंजाब' के लिए,  सुशांत सिंह राजपूत को 'एम एस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' और अमिताभ बच्‍चन के 'पिंक' के लिए इस श्रेणी में नोमिनेट किया गया है.

यह हैं प्रमुख श्रेणियों के नोमिनेशन-

बेस्‍ट फिल्‍म

दंगल
कपूर ऐंड सन्‍स
नीरजा
पिंक
सुल्‍तान
उड़ता पंजाब

बेस्‍ट डायरेक्‍टर

अभिषेक चौबे - उड़ता पंजाब
अली अब्‍बाज जफर- सुल्‍तान
करण जौहर - ए दिल है मुश्‍किल
नितेश तिवारी- दंगल
राम माधवानी - नीरजा
शकुन बत्रा - कपूर एंड सन्‍स

बेस्‍ट एक्‍टर (मेल)

आमिर खान - दंगल
अमिताभ बच्‍चन - पिंक
रणबीर कपूर - ए दिल है मुश्किल
सलमान खान - सुल्‍तान
शाहरुख खान - फैन
शाहिद कपूर - उड़ता पंजाब
सुशांत सिंह राजपूत - एम एस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी

बेस्‍ट एक्‍टर (फीमेल)

एश्‍वर्या राय बच्‍चन- सरबजीत
आलिया भट्ट - डीयर जिंदगी
आलिया भट्ट - उड़ता पंजाब
अनुष्‍का शर्मा - ए दिल है मुश्किल
सोनम कपूर - नीरजा
विद्या बालन - कहानी 2

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akshay Kumar, Akshay Airlift, Akshay Airlift Role, Rustam, Akshya Kumar Airlift Role, Sarabjeet Biopic, Randeep Huda, Filmfare Awards Nominations, Filmfare 2017, Bollywood News In Hindi, फिल्‍मफेयर अवॉर्ड नोमिनेशन, अक्षय कुमार, एयरलिफ्ट, रुस्‍तम, रणदीप हुड्डा, सरबजीत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com