विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2015

फिल्मफेयर पुरस्कार : '2 स्टेट्स' को सात, 'क्वीन' को पांच श्रेणियों में नामांकन

फिल्मफेयर पुरस्कार : '2 स्टेट्स' को सात, 'क्वीन' को पांच श्रेणियों में नामांकन
नई दिल्ली:

'भारत के ऑस्कर' माने जाने वाले फिल्मफेयर अवार्ड पर सबकी नज़रें टिकी हैं और वर्ष 2015 के 60वें पुरस्कार समारोह के साथ ही 31 जनवरी को मुंबई में यह फैसला भी हो जाएगा कि कौन बाज़ी मारता है। इस बार फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी पाने के लिए आलिया भट्ट, कंगना रानावत और प्रियंका चोपड़ा के बीच मुकाबला कड़ा है, और इनके अलावा फिल्म '2 स्टेट्स' को सात और 'क्वीन' को पांच श्रेणियों में नामांकन मिला है।

'2 स्टेट्स' को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर तथा बेस्ट म्यूज़िक कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है, जबकि 'क्वीन' को  बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर तथा बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर श्रेणियों में नामांकन हासिल हुआ है। वैसे, बेस्ट फिल्म के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए 'क्वीन' और '2 स्टेट्स' को 'मेरी कॉम', 'हैदर', और 'पीके' से मुकाबला करना होगा।

बेस्ट डायरेक्टर की रेस में 'क्वीन' के निर्दशक विकास बहल और '2 स्टेट्स' के निर्देशक अभिषेक वर्मन को 'अगली' के डायरेक्टर अनुराग कश्यप, 'पीके' के निर्देशक राजकुमार हिरानी और 'हैदर' के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज से कड़ी टक्कर मिल रही है।

इस साल एक दिलचस्प बात यह है कि बॉक्स ऑफिस में सफलताओं के रिकॉर्ड तोड़ने के बावजूद सलमान खान और शाहरुख खान का नाम फिल्मफेयर नॉमिनेशन्स की फाइनल लिस्ट से गायब है, लेकिन बेस्ट एक्टर पुरस्कार के लिए 'पीके' के आमिर खान, 'हॉलीडे' के अक्षय कुमार, 'बैंग बैंग' के ऋतिक रोशन, 'हैदर' के शाहिद कपूर तथा 'रंगरसिया' के रणदीप हुड्डा रेस में हैं।

बेस्ट एक्ट्रेस की दौड़ में आलिया और कंगना भले ही आगे बताई जा रही हैं, लेकिन 'मेरी कॉम' की प्रियंका चोपड़ा, 'मर्दानी' की रानी मुखर्जी तथा 'खूबसूरत' की सोनम कपूर भी रेस में हैं। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए केके मेनन, अभिषेक बच्चन, रॉनित रॉय, रितेश देशमुख और ताहिर राज भसीन दौड़ में हैं, जबकि बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए तब्बू, डिंपल कपाड़िया, जूही चावला और लीज़ा हेडन दौड़ में शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्मफेयर पुरस्कार, 2 स्टेट्स, क्वीन, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रानावत, Filmfare Awards, 2 States, Queen, Alia Bhatt, Priyanka Chopra, Kangana Ranaut
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com