विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2016

सस्पेंस के मामले में खरी उतरती है 'तेरा सुरूर', जानिए रेटिंग...

सस्पेंस के मामले में खरी उतरती है 'तेरा सुरूर', जानिए रेटिंग...
फिल्म से ली गई तस्वीर
मुंबई: फ़िल्म 'तेरा सुरूर' एक गैंगस्टर रघु की कहानी है, जो तारा नाम की एक लड़की से प्रेम करता है। किन्हीं कारणों से तारा रूठकर आयरलैंड चली जाती है और वहां ड्रग्स सप्लाई के केस में फंसा दी जाती है। रघु तारा को बचाने आयरलैंड जाता है। रघु की भूमिका निभाई है हिमेश रेशमिया ने और तारा के रोल में हैं फरहा करीमी।

तारा क्यों रूठकर आयरलैंड गई, किसने फंसाया तारा को, रघु ने तारा को कैसे बचाया जानने के लिए आप फिल्म देखिए क्योंकि इस फिल्म में ढेर सारे सस्पेंस हैं। 'तेरा सुरूर' एक गैंगस्टर के प्रेम के इर्द गिर्द बुनी गई कहानी वाली सस्पेंस फ़िल्म है, जिसमें अपनी महबूबा को किसी भी कीमत पर बचाने का जुनून रघु के अंदर दिखता है।

फ़िल्म का सस्पेंस अच्छा है। राइटर नम्रता रामसे और निर्देशक शावण का कहानी कहने का अंदाज उम्दा है। इसमें कई फ्लैशबैक आते-जाते अच्छे लगते हैं। अच्छी सिनेमेटोग्राफी है, जिसमें सुंदर दृश्यों को क़ैद किए गए हैं। हिमेश को सम्पूर्ण हीरो बनाकर पेश करने की कोशिश है। साथ ही शेखर कपूर और नसीरुद्दीन शाह भी अपनी छोटी छोटी भूमिकाओं में अच्छे लगे हैं।

अगर फ़िल्म की कमज़ोरियों की बात करें, तो फ़िल्म के अंदर कई सीन ऐसे आएंगे, जिन्हें देखकर आपको लगेगा की आप इसे देख चुके हैं। मसलन क्लाइमेक्स का सीन, रघु के कुछ पागलपन और रघु के गैंगस्टर बनने की वजह भी। हिमेश अच्छे संगीतकार हैं।

इसलिए इस फ़िल्म का संगीत भी अच्छा है, मगर ज़्यादातर पुराने गानों पर ही खेला गया है, जबकि वो नए गाने और दे सकते थे। फ़िल्म में कुछ इमोशनल सीन भी हैं जो दिल को छूने में नाकाम हैं। ये 2 घंटे से भी कम की फिल्म है, जिसकी कहानी के मोड़ ढूंढते हुए ख़त्म हो जाती है। इसलिए ये फिल्म आपको बोर नहीं करती।

तेरा सुरूर के लिए मेरी रेटिंग है 3 स्टार।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेरा सुरूर, रेटिंग, फिल्म रिव्यू, हिमेश रेशमिया, Tera Suroor, Ratings, Film Review, Himesh Reshammiya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com