विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2013

फिल्म रिव्यू : पूरी तरह मसाला फिल्म है 'आर... राजकुमार'

मुंबई:

फिल्म 'आर... राजकुमार' की कहानी घूमती है अफीम के दो माफियाओं सोनू सूद और आशीष विद्यार्थी के बीच, और नायक शाहिद कपूर काम करते हैं सोनू सूद के साथ... शाहिद कपूर को प्यार हो जाता है सोनीक्षी सिन्हा से, जो भतीजी हैं आशीष विद्यार्थी की, लेकिन उन्हें पाना सोनू सूद भी चाहते हैं... आखिर इस मकसद को पूरा करने के लिए सोनू सूद हाथ मिला लेते हैं आशीष विद्यार्थी से, और यहीं से शुरू होती है शाहिद कपूर और सोनू सूद की दुश्मनी...

फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा ने एक बार फिर वैसी ही फिल्म बनाने की कोशिश की है, जैसी फिल्में बनाने के लिए वह जाने जाते हैं... वैसा ही साउथ इंडिया के स्टाइल का एक्शन, वैसे ही लाउड डायलॉग्स, वैसे ही बीच-बीच में कॉमेडी के तड़के, और वैसे ही तड़कते-भड़कते डांस नंबर...

फिल्म का संगीत पहले ही हिट हो चुका है... फिल्म के कई डायलॉग्स भी मशहूर हो चुके हैं... एक्टिंग के साथ-साथ शाहिद कपूर ने डांस भी अच्छा किया है... उधर, सोनाक्षी सिन्हा ने भी भरपूर कोशिश की है, शाहिद कपूर के साथ अच्छी कैमिस्ट्री बनाने की...

वैसे, न फिल्म की कहानी में कुछ नयापन है, न फिल्म की मेकिंग में... आजकल ऐसा एक्शन भी बॉलीवुड की ज़्यादातर फिल्मों में नज़र आता है, लेकिन जो भी इस तरह की मसाला फिल्में देखना पसंद करते हैं, वे 'आर... राजकुमार' को एक बार देख सकते हैं... इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 3 स्टार...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आर राजकुमार, शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, सोनू सूद, फिल्म समीक्षा, फिल्म रिव्यू, R Rajkumar, Shahid Kapoor, Sonakshi Sinha, Film Review
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com