विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

फिल्‍म रिव्‍यू 'ओके जानू': प्‍यार है, मस्‍ती है लेकिन कुछ नया नहीं है कहानी में

फिल्‍म रिव्‍यू 'ओके जानू': प्‍यार है, मस्‍ती है लेकिन कुछ नया नहीं है कहानी में
फिल्‍म 'ओके जानू' के एक सीन में आदित्‍य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिल्‍म में श्रद्धा और आदित्‍य की जोड़ी काफी अच्‍छी लग रही है
इस साल की पहली बड़ी रिलीज है फिल्‍म करण जौहर की 'ओके जानू'
इस फिल्‍म को मिलते हैं 2.5 स्‍टार
नई दिल्‍ली: फिल्म ओके जानू की कहानी है दो युवा जोड़े यानी आदि और तारा की. ये आज के युवा हैं जो अपने भविष्य को संवारने में लगे हैं. आदि वीडियो गेम बनाता है और अमेरिका जाना चाहता है ज‍बकि तारा आर्किटेक्ट बनना चाहती है जिसके लिए उसे पेरिस जाना हैं. एक दो मुलाकातों में इन्हें प्यार हो जाता है, ये लिवइन रिलेशनशिप में रहते हैं मगर ये शादी नहीं करना चाहते. आदि की भूमिका में हैं आदित्य रॉय कपूर और तारा के किरदार में हैं श्रद्धा कपूर.

शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म ओके जानू में आज के युवाओं के प्रेम, उनके बीच की मस्तियां और उनके बीच की छेड़छाड़ को दिखाया गया है और इसी के चलते यह फिल्‍म आज के दौर की लव स्टोरी लगती है. हिट म्यूजिकल फिल्म 'आशिकी 2' के बाद श्रद्धा और आदित्य दोबारा इस फिल्म में साथ नजर आये हैं और इस बार भी इनकी केमिस्ट्री जबर्दस्त लग रही है.

फिल्म में कुछ दृश्यों में आदित्य काफी कन्‍वेंसिंग लगे हैं जैसे श्रद्धा जब आदित्य से शादी के लिए कहती है या जब श्रद्धा उन्हें किसी काम से मैटरनिटी होम ले जाते हैं. इन दृश्यों पर थोड़ी हंसी भी आती है. नसीरुद्दीन शाह ने हमेशा की तरह इस बार भी अच्छा अभिनय किया है.
 
ok jaanu

लेकिन फिल्म की कहानी की अगर बात करें तो एकदम साधारण है. इस फिल्म की कहानी में कुछ भी नयापन नहीं है. संवाद और स्क्रीनप्ले भले बदले हुए हैं मगर बहुत रिपिटेटिव लगते हैं. फिल्म एकदम खींची हुई लगती है. प्यार में पड़े जोड़े के बिछड़ने पर कई फिल्मों में हमने बेहतरीन जज्‍बाती करने वाले दृश्य देखे हैं मगर इस फिल्म में ऐसे कोई इमोश्‍नल सीन नहीं हैं जो दिल को छूते हों.

फिल्म एक बात जरूर बताती है कि आज के युवा शादी से चाहे जितना भागें लेकिन अगर उन्हें सच्चा प्यार होगा तो वो शादी करेंगे क्योंकि प्यार एक आदत की तरह लग जाता है और ये आदत छूटती नहीं. इसलिए इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 2.5 स्टार
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
OK Jaanu, Ok Jaanu Film Review, Shradha Kapoor, Aditya Roy Kapoor, Karan Johar, Bollywood News In Hindi, फिल्‍म ओके जानू, श्रद्धा कपूर, आदित्‍य रॉय कपूर, करण जौहर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com