विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2012

निराश किया 'प्लेयर्स' ने...

मुंबई: इस हफ्ते रिलीज़ हुई 'प्लेयर्स' को देखकर ऐसा लगा, जैसे हम आए थे ए-क्लास क्रिकेट मैच देखने, लेकिन दिखाया गया लोकल प्लेयर्स के बीच कबड्डी का मैच... कबड्डी भी ऐसी, जिसमें कोई नियम-कायदे नहीं... अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और बॉबी देओल की टीम को रूस से सोना भरकर रोमानिया जा रही ट्रेन को लूटना है... इस टीम में कोई हैकर है, कोई ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट, कोई जादूगर, कोई एक्सप्लोज़न एक्सपर्ट और कोई मेकअप आर्टिस्ट, लेकिन मौका मिलते ही सभी प्लेयर्स फाउलप्ले खेलने लगते हैं...

अभिषेक बच्चन हाईटेक सिक्योरिटी सिस्टम को ट्रक से तोड़कर महल के बीच में बैठे वर्ल्ड-क्लास हैकर तक पहुंच जाते हैं... नील नितिन मुकेश रूसी सैटेलाइट्स को इस तरह हैक करते हैं, जैसे पड़ोसी की प्लेट से थोड़ी-सी पकोड़ियां उठाई हों... ये सभी प्लेयर्स ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट जॉनी लिवर के पास लोहे की कार लेकर आते हैं, और थोड़ी देर में उसे सोने की कार में बदलवाकर लौट जाते हैं... भई, सोने की टाटा नैनो बनाने में भी महीनों लग गए थे, यहां कुछ ही मिनटों का खेल था यह... इस सबके बीच 'थ्री इडियट्स' की स्टाइल में टाइप्ड हो चुके चतुर रामलिंगम उर्फ ओमी वैद्य को झेलना मुश्किल हो जाता है...

लेकिन जब ये प्लेयर्स अपनी शक्लों पर मास्क लगाकर हमारी अक्ल का इम्तिहान लेते हैं, न्यूज़ीलैण्ड की शानदार लोकेशन्स ठंडी हवा का झोंका साबित होती हैं... मूविंग ट्रेन पर कुछ सांस रोक देने वाले स्टंट्स भी हैं... बिपाशा और कुछ फिरंगी युवतियों के बिकिनी डांस का ग्लैमर भी है... वैसे देखा जाए तो कुछ चुटीले डायलॉग्स के साथ कहानी में टि्वस्ट भी है और पर्दाफाश होते चेहरे भी...

सोने से भरी ट्रेन के पैरेलल दूसरी ट्रेन चलाकर लूटपाट का प्लान बेशक अच्छा है, परन्तु कहानी के ट्रीटमेंट में मैच्योरिटी नहीं है... हॉलीवुड फिल्म ’द इटैलियन जॉब’ की इस रीमेक को देखने से पहले आप खुद से एक सवाल पूछें कि क्या आप पांचवीं पास से तेज़ हैं... 'प्लेयर्स' के लिए मेरी रेटिन्ग है 2 स्टार...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, बॉबी देओल, जॉनी लिवर, Johnny Lever, Bobby Deol, Abhishek Bachchan, Bipasha Basu, Sonam Kapoor, Neil Nitin Mukesh, Players, प्लेयर्स, Film Review, फिल्म समीक्षा, अब्बास-मस्तान, Abbas-Mustan, विजय वशिष्ठ, Vijay Vashishtha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com