Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इमरान हाशमी इस फिल्म में जादूगर की भूमिका में हैं, जो जादू दिखाने के दौरान अजीब-सी डरावनी आवाजें सुनते हैं और परेशान होकर मनोवैज्ञानिक के पास जाते हैं।
इमरान हाशमी इस फिल्म में जादूगर की भूमिका में हैं, जो जादू दिखाने के दौरान अजीब-सी डरावनी आवाजें सुनते हैं और परेशान होकर मनोवैज्ञानिक के पास जाते हैं। मनोवैज्ञानिक उन्हें हिप्नोटाइज करके भूतकाल में ले जाता है, जहां इमरान की मुलाकात होती है, डायन से।
फिल्म में इमरान हाशमी के साथ कोंकणा सेन शर्मा, हुमा कु़रैशी और कल्की हैं और इन्हीं में से कोई है डायन। फिल्म का पेस इंटरवल से पहले काफी अच्छा है, मगर इंटरवल के बाद फिल्म डगमगाती और खिंची हुई नजर आती है।
फ़िल्म में कई ऐसे पहलू हैं, जो समझ में नहीं आते कि ये क्यों और कैसे हुआ। जैसे अगर कोई औरत डायन है, तो क्यों और कैसे बनी... क्यों वह किसी परिवार की दुश्मन बन गई और उसे तबाह कर दिया, इमरान हाशमी के पास भी पिशाच की शक्ति क्यों और कैसे है।
फिल्म के सभी कलाकारों ने अच्छा अभिनय किया है। यह कई जगहों पर डराती है और सोचने पर मजबूर करती है कि क्या यह संभव है? क्या ब्लैक मैजिक और डायन जैसी चीजें मौजूद हैं? फिल्म का संगीत भी सिचुएशन के लिहाज से ठीक है। कन्नन अय्यर का निर्देशन अच्छा है। फिल्म में सस्पेंस और थ्रिल मजबूत है। 'एक थी डायन' के क्लाइमेक्स में कहा गया है कि हर इंसान में पिशाच यानी शैतानी शक्ति होती है। बस निर्भर करता है कि उसे अच्छे के लिए इस्तेमाल करते हैं या बुरे के लिए। फिल्म के लिए रेटिंग है तीन स्टार।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एक थी डायन, फिल्म समीक्षा, फिल्म रिव्यू, इमरान हाशमी, कल्की कोचलिन, कोंकणा सेन, हुमा कुरैशी, Ek Thi Daayan, Kalki Koechlin, Emraan Hashmi, Film Review