इस हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्मों में से एक है जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म 'हीरोपंती', जिसका निर्देशन किया है सबीर खान ने और टाइगर के अलावा मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं कृति सैनन, प्रकाश राज और संदीपा धर ने...
'हीरोपंती' की कहानी जाट-बहुल इलाके, यानि 'जाटलैंड' की पृष्ठभूमि पर घूमती है, जिसमें एक चौधरी परिवार बसा है... चौधरी साहब, यानि प्रकाश राज इस परिवार के मुखिया हैं, और पूरे गांव में उनका काफी दबदबा है... चौधरी साहब की बड़ी बेटी हैं रेणु, यानि संदीपा धर और छोटी बेटी हैं कृति... रेणु अपनी शादी के दिन अपने प्रेमी राकेश के साथ भाग जाती है और उसे भागने में मदद करते हैं उनके दोस्त, जिनमें से एक है बबलू, यानि टाइगर श्रॉफ... आगे क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी...
अब बात करते हैं, फिल्म की खामियों और खूबियों की... 'हीरोपंती' से टाइगर श्रॉफ फिल्मी दुनिया में एंट्री ले रहे हैं, सो, ज़ाहिर है, फिल्म में उनके हुनर की शो-रील तो बननी ही थी... एक्शन में टाइगर माहिर हैं, और फिल्म में अच्छा एक्शन दिखाया भी गया है... टाइगर डांस में भी अच्छे हैं, लेकिन एक्टिंग में मुझे वह अभी कच्चे नज़र आए...
फिल्म की कहानी से ज़्यादा उम्मीदें न रखें... फिल्म में कभी आपको टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ की 'हीरो', और कभी यश चोपड़ा की 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की झलक दिखेगी... फिल्म का स्क्रीनप्ले ठीक-ठाक है... जब तक टाइगर स्क्रीन पर होते हैं, फिल्म में जान दिखती है, और बाकी कमान संभाले रहे हैं प्रकाश राज, जिनके कुछ सीन्स फिल्म में काबिल−ए−तारीफ हैं... अगर फिल्म के दूसरे भाग में प्रकाश राज का किरदार हुनर नहीं दिखाता, तो शायद फिल्म ऊबाऊ हो जाती... कृति सैनन ठीक-ठाक हैं, और कोई खास छाप नहीं छोड़ पातीं... सबीर खान का निर्देशन कमज़ोर दिखा...
फिल्म के गाने ठीक-ठाक हैं... मुझे 'आ रातभर...' और 'व्हिसल बजा...' अच्छे लगे... फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर में जब आप पुरानी 'हीरो' की बांसुरी की धुन को नए अंदाज़ में सुनेंगे तो 'हीरो' फिल्म से जुड़ी यादें ताज़ा होंगी और टाइगर को बतौर हीरो देखने के बजाए शायद दर्शक उन्हें जैकी श्रॉफ के बेटे की तरह स्क्रीन पर देखेंगे... यह शायद इस फिल्म के लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि टाइगर को इससे आगे निकलकर अपनी पहचान बनानी होगी... मुझे यह भी लगता है कि अपनी आने वाली दो फिल्मों में शायद वह थोड़ा और निखरेंगे, लेकिन 'हीरोपंती' में टाइगर मुझे कच्चे दिखे... कुल मिलाकर 'हीरोपंती' आपका मनोरंजन कर सकती है, और इसे एक बार देखा जा सकता है... मेरी तरफ से इस फिल्म की रेटिंग है - 2.5 स्टार...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं