विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2016

फिल्म निर्माताओं के संघ ने की मांग, रद्द किए जाएं पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों के वर्क पर्मिट

फिल्म निर्माताओं के संघ ने की मांग, रद्द किए जाएं पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों के वर्क पर्मिट
फिल्म निर्माता अशोक पंडित (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय सेना द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी कैंपों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों में संबंध नई तल्खी पर पहुंच गए हैं. भारत में तमाम लोग जहां भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को काम दिए जाने का विरोध किया है वहीं, कई अन्य लोगों ने कहा है कि कलाकार, कलाकार होता है और इस प्रकार के प्रतिबंध उन नहीं लगाए जाने चाहिए.

इधर, मुंबई में आईएमपीपीए (इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन) ने एक बैठक पर पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि पाकिस्तानी कलाकारों को दिए गए वर्क परमिटों को कैंसल कर दिया जाए.  संघ ने मांग की है कि पाकिस्तानी एक्टरों, गायकों और तकनीशियन को भारत में काम करने के लिए दिए गए वर्क परमिट रद्द कर दिए जाएं.

इस संबंध में एक फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने संघ की एक चिट्ठी ट्विटर पर शेयर कर यह जानकारी दी है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्तान, पाकिस्तानी कलाकार, वर्क परमिट, अशोक पंडित, बॉलीवुड, फिल्म निर्माता, India, Pakistan, Pakistani Artists, Work Permit, Ashoke Pandit, Bollywood, Film Producers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com