विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2013

फिल्म निर्माता सुधाकर बोकाडे का निधन

मुम्बई: फिल्म निर्माता सुधाकर बोकाडे का मुम्बई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में रविवार को निधन हो गया। वह 57 साल के थे। बोकाडे को 'इज्जतदार' और 'साजन' जैसी फिल्मों के निर्माता के रूप में याद किया जाता है।

करीब दो दशकों से ज्यादा समय तक फिल्म जगत का हिस्सा रहे बोकाडे ने रविवार रात अस्पताल में आखिरी सांस ली।

उनकी बेटी दिव्या बोकाडे ने निधन की पुष्टि करते हुए बताया, "शनिवार (छह जुलाई) को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछली रात (रविवार, सात जुलाई) उन्होंने अंतिम सांस ली।"

फिल्म निर्माता के रूप में बाकाडे ने 'सपने साजन के' 'धनवान' 'कलिंगा' 'प्रहार' 'सौदा' और 'ये प्यार ही तो है' जैसी फिल्में बनाईं।

बोकाडे अपने पीछे दो बेटियों दिव्या और किरण और एक बेटे कृष्णा को छोड़ गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्म निर्माता, सुधाकर बोकाडे का निधन, सुधाकर बोकाडे, Sudhakar Bokade, Sudhakar Bokade Died